Advertisement

Top-20 अमीरों में अडानी की वापसी, एक दिन में कमाए 55000 करोड़... शेयरों में तूफानी तेजी का असर

Gautam Adani Net Worth : मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों ने शेयर बाजार में कमाल किया था और ये 20 फीसदी तक उछल गए थे. इसके चलते गौतम अडानी की संपत्ति में 6.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई.

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें सबसे अमीर इंसान बने गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें सबसे अमीर इंसान बने गौतम अडानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में मंगलवार को आई तेजी का असर उनकी नेटवर्थ पर भी दिखाई दिया है. एक ही दिन में उनकी संपत्ति में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है और दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में अडानी की एक बार फिर जोरदार वापसी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Gautam Adani Networth 66.7 अरब डॉलर हो गई है और वे अमीरों की लिस्ट में 19वें पायदान पर आ गए हैं. 

Advertisement

सबसे पहले बात कर लेते हैं अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में बीते कारोबारी दिन मंगलवार को आई तेजी की, तो बता दें कि ये 20 फीसदी तक उछल गए थे. अडानी पावर से लेकर अडानी एंटरप्राइजेज तक में जोरदार तेजी देखने को मिली थी और शेयरों की कीमत बढ़ने का असर ग्रुप के मार्केट कैप पर भी पड़ा और ये 11 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था. यहीं नहीं मंगलवार को अडानी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले रही और उनकी दौलत में 1.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. 

6.5 अरब डॉलर बढ़ी अडानी की नेटवर्थ 
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में (Gautam Adani Net Worth) में 6.5 अरब डॉलर या करीब 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. गौतम अडानी की संपत्ति में इस वृद्धि के बाद उनकी नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई और वे 19वें सबसे अमीर इंसान बन गए. यही नहीं एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी उनका कद बढ़ा है और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं. 

Advertisement

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले वाली तेजी
मंगलवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई तेजी, इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अब तक सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है. गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज और कंपनियों के शेयरों की कीमत में हेर-फेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.

इस रिपोर्ट का निवेशकों के सेंटिमेंट पर इतना बुरा असर पड़ा था कि दुनिया के Top-3 Billionaires में शामिल अडानी दो महीने में ही टॉप-30 तक से बाहर हो गए थे. इस दौरान Adani Stocks 85 फीसदी तक टूटे थे और उनकी नेटवर्थ में 60 अरब डॉलर तक की कमी आई थी. 

दुनिया के नंबर-1 अमीर ELon Musk
एक ओर जहां गौतम अडानी की कंपनियों पर से हिंडनबर्ग का साया लगभग हट गया है और इसका उदाहरण है अडानी की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी. वहीं दूसरे अरबपतियों की बात करें, तो 228 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क (ELon Musk) दुनिया के नंबर-1 अमीर बने हुए हैं.

इसके बाद 171 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दूसरे नंबर पर और 167 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट तीसरे सबसे अमीर हैं. भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) 89.5 अरब डॉलर है और वे अमीरों की लिस्ट में 13वें पायदान पर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement