Advertisement

Adani Stocks: अचानक अडानी के सभी शेयरों ने लगा दी छलांग... तेजी के पीछे ये वजह!

Adani Stocks Rise: शेयर बाजार में बुधवार को भी सुस्ती देखने को मिली, लेकिन अरबपति गौतम अडानी की मार्केट में लिस्ट सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई. Adani Green से लेकर Adani Energy Solutions तक रॉकेट की तरह भागे.

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद गौतम अडानी के सभी शेयरों में तेजी शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद गौतम अडानी के सभी शेयरों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

अमेरिका से लगाए गए गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनके भतीजे सागर अडानी (Sagar Adani) समेत साल लोगों रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद Adani Stocks तूफानी तेजी के साथ भागते हुए दिखाई दिए. मार्केट में लिस्टेड गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में ये तेजी अमेरिकी आरोपों (US Bribery Case) पर दी गई Adani Green की सफाई के बाद नजर आई, जिसमें कंपनी की ओर से कथित रिश्वत मामले से जुड़े सभी आरोपों को खारिज किया गया है.  

Advertisement

अडानी के सभी 10 शेयर ग्रीन 
सबसे पहले बात कर लेते हैं अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों के बारे में, तो बता दें कि बाजार में सुस्ती के बीच भी ये स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एक ओर जहां ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Share) 3.90% की उछाल के साथ 2,2399.45 रुपये पर पहुंच गया, तो रिश्वत मामले में फंसी अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy Share) 4.08% की जोरदार उछाल के साथ 932 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. 

अडानी की अन्य कंपनियों के शेयर भी उछले

कंपनी  उछाल शेयर का दाम
Adani Energy Solutions Share 7.14% 646 रुपये
Adani Power Share 6.19% 463.85 रुपये
Adani Ports Share  3.67% 1147.70 रुपये
Adani Total Gas Share 4.48% 605.65 रुपये
Adani Wilmar Share 2.14% 296.55 रुपये 
ACC Share  1.28% 2145 रुपये
Ambuja Cements Share 1.68% 501.75 रुपये
NDTV Share 3.25% 170.10 रुपये

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका में जब गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत अन्य लोगों पर अडानी ग्रीन को एक सोलर कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) की रिश्वक ऑफर करने के आरोप लगे थे, तो ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे थे और Adani Group Market Cap में 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. 

Advertisement

क्या अडानी स्टॉक्स में तेजी के पीछे ये वजह? 
Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में अचानक ये उछाल, दरअसल उनकी कंपनी अडानी ग्रीन की ओर अमेरिका में लगाए गए कथिक आरोपों पर दी गई सफाई के बाद देखने को मिली है. बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताय गया कि गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन पर नहीं, बल्कि अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग में केवल Azure और CDPQ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है और अडानी ग्रुप की कंपनी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली सभी रिपोर्ट्स में गलत दावे किए गए हैं. 

देश के बड़े वकीलों ने भी संभाला मोर्चा 
अडानी पर लगे कथित आरोपों के मामले में अब देश के सबसे बड़े वकीलों ने भी मोर्चा संभाला है. बुधवार को पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं अडानी ग्रुप के प्रवक्ता के तौर पर नहीं बोल रहा हूं, लेकिन इस पूरे अभियोग में 5 आरोप या धाराएं शामिल हैं, जिनमें से धारा 1 और 5 सबसे ज्यादा अहम हैं और दोनों में ही गौतत अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी आरोप नहीं लगाए गए हैं. Mukul Rohatgi ने आगे कहा कि गौतम अडानी या सागर अडानी दोनों पर ही FCPA के तहत आरोप नहीं लगे हैं, जो भारत के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की तरह है.

Advertisement

इसके अलावा गौतम अडानी के खिलाफ कथित रिश्वत खिलाने के आरोप (Gautam Adani Bribery Case) पर वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि अभियोग पत्र में भारत में किसी रिश्वतखोरी की बात नहीं की गई है. आरोप केवल यह है कि रिश्वत देने की साजिश रची गई थी. भारत में कानून के उल्लंघन का कोई सबूत पेश नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय कानून के किसी भी उल्लंघन के बारे में न तो कांग्रेस (Congress) ने कोई सबूत दिया है और न ही किसी अन्य ने कोई सबूत दिया है. जब तक विपक्ष गौतम अडानी के खिलाफ ठोस सबूत नहीं लाता है, तब तक कोई जांच या जेपीसी नहीं होनी चाहिए. या तो वे सबूत लेकर आएं या फिर शोर मचाना बंद करें. बिना तथ्यों के उनकी आलोचना अनुचित है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement