Advertisement

Adani Stocks: अब भागने लगे अडानी के शेयर.. . कल भारी नुकसान, सुबह भी लगा था झटका

बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में 15% की गिरावट आई, जबकि अडानी पावर (Adani Power) में 12% की गिरावट आई.

Adani Stocks Adani Stocks
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

4 जून चुनावी रिजल्‍ट डे के दिन स्‍टॉक मार्केट में सुनामी आई और अडानी के सभी शेयरों में 20 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई थी. हालांकि बुधवार को अडानी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज सुबह 15 फीसदी के तेज गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी आई है. ACC, अंबुजा सीमेंट, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स में 3 से 8 फीसदी तक की तेजी आई है. 

Advertisement

बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में 15% की गिरावट आई, जबकि अडानी पावर (Adani Power) में 12% की गिरावट आई. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में भी 6-9% की गिरावट आई.

कल 20 फीसदी तक गिरा था मार्केट 
पिछले सत्र के दौरान, Adani Group की सभी 10 कंपनियों में गिरावट देखी गई क्योंकि निवेशकों ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निराशा के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. मंगलवार को Adani Ports share में 20% की भारी गिरावट देखी गई. अंबुजा सीमेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन, NDTV, ACC, अडानी टोटल गैस और अडानी गैस के शेयरों में 12% से 18% तक की गिरावट आई, जिससे सामूहिक रूप से सभी 10 अडानी शेयरों का MCap लगभग 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.

Advertisement

20 लाख करोड़ का मार्केट कैप 
सोमवार को Adani स्टॉक सबसे ज्‍यादा लाभ में रहे क्योंकि एग्जि‍ट पोल का अनुमान था कि पीएम नरेंद्र मोदी 350 से ज्‍यादा सीटों के साथ भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे, लेकिन असल रिजल्ट कुछ और रहा, जिस कारण मार्केट में भारी गिरावट आई. सोमवार की रैली के बाद अडानी स्टॉक ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई की और एक बार फिर 16 महीने बाद कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया.  

अडानी ग्रुप का शानदार मुनाफा 
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 में अडानी ग्रुप का टैक्‍स के बाद प्रॉफिट (PAT) 55% बढ़कर 30,768 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका एबिटा साल-दर-साल 40% बढ़कर 660 बिलियन रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024 के अंत में ग्रुप का नेट डेट पिछले साल के 2.3 ट्रिलियन रुपये की तुलना में 2.2 ट्रिलियन रुपये पर स्थिर रहा. अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर ने वित्त वर्ष 2024 में नेट डेट में गिरावट देखी थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement