Advertisement

Adani Stocks: अडानी के 10 शेयरों में क्‍यों आई इतनी तेजी... कहीं ये वजह तो नहीं? 8% तक चढ़ा ये स्‍टॉक

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसके अगले साल जनवरी 2014 में अडानी ग्रुप ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से 28 डॉलर प्रति टन की कथित कीमत पर 'लो-ग्रेड' कोयला खरीदा था और हाई ग्रेड वाले कोयले के तौर पर ज्‍यादा रेट पर बेचा था.

अडानी ग्रुप शेयर अडानी ग्रुप शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शानदार तेजी देखी गई, जब निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों में जबदस्‍त खरीदारी की. यह तेजी ऐसे समय में आई जब अडानी ग्रुप (Adani Group) ने लंदन स्थित फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट को निराधार और झूठा करार दिया. रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि अडानी ग्रुप ने साल 2013 में निम्नस्‍तर के कोयले को हाई रेट के ईंधन के रूप में बेचकर धोखाधड़ी की गई थी. 

Advertisement

अडानी ग्रुप को लेकर फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में साल 2013 में बिल्कुल लो-ग्रेड कोयले को हायर ग्रेड का कोयला बताते हुए उच्च मूल्य पर बेचकर अडानी ग्रुप द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की आशंका जताई गई थी, जिसमें आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) के डॉक्युमेंट्स का हवाला दिया गया था.  

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसके अगले साल जनवरी 2014 में अडानी ग्रुप ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से 28 डॉलर प्रति टन की कथित कीमत पर 'लो-ग्रेड' कोयला खरीदा था और  शिपमेंट को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) को उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर प्रति मीट्रिक टन पर बेचा गया था. 

अडानी ग्रुप ने आरोप को बताया निराधार 
इन आरोपों को लेकर अडानी ग्रुप की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया और कहा गया कि ये रिपोर्ट निराधार हैं. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के सभी आरोप झूठा और निराधार हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दावे कि अडानी ग्लोबल पीटीई लिमिटेड ने टेंडर और पीओ में निर्धारित गुणवत्ता मानकों की तुलना में टैनजेडको को घटिया कोयले की आपूर्ति की, पूरी तरह से गलत हैं.

Advertisement

सफाई आते ही तेजी से चढ़े अडानी के 10 स्‍टॉक 
अडानी ग्रुप की ओर से रिपोर्ट जारी होते ही इसके सभी शेयरों में शानदार तेजी आई. सबसे ज्‍यादा तेजी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आया और यह 8.01 प्रतिशत बढ़कर 3,391.20 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.72 फीसदी और अडानी पावर के शेयर 2.79 फीसदी तेजी आई. अडानी टोटल गैस 2.34 फीसदी, अडानी विल्‍मर 1.82 फीसदी, अडानी ग्रीन सॉल्‍यूशन के शेयर 1.16 फीसदी ACC सीमेंट के शेयर करीब 3 प्रतिशत, एनडीटीवी 7.7 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 2.1 फीसदी और अडानी ग्रीन शेयर 1.20 फीसदी तेजी आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement