Advertisement

इधर Hindenburg का शटर डाउन, उधर रॉकेट बने अडानी के शेयर, बाजार में भी तूफानी तेजी

Stock Market में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. इस बीच Gautam Adani की कंपनियों के शेयर ओपन होने के साथ ही तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए. अमेरिकी शॉर्ट सेल फर्म Hindenburg के शट डाउन के ऐलान के बाद ये जोरदार तेजी दिखी है.

हिंडनबर्ग के बंद होने की खबर का गौतम अडानी के शेयरों पर दिखा असर हिंडनबर्ग के बंद होने की खबर का गौतम अडानी के शेयरों पर दिखा असर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने 100 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बीच अमेरिका से आई एक खबर का असर खासतौर पर अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है. जी हां, इधर US Short Seller हिंडनबर्ग के शटर डाउन का ऐलान हुआ, तो उधर Adani Stocks रॉकेट बने नजर आए हैं.  

Advertisement

तूफानी तेजी के साथ खुला बाजार
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार की शुरुआत के बारे में, तो बता दें कि BSE Sensex अपने पिछले बंद 76,724 की तुलना में उछलकर 77,319.50 के लेवल पर ओपन हुआ. तो वहीं NSE Nifty ने अपने बीते कारोबारी दिन के बंद 23,213 से उछलकर 23,377 के लेवल पर कारोबार शुरू किया. अडानी ग्रुप के सभी शेयरों ने मार्केट ओपन होने के साथ ही तगड़ी छलांग लगा दी और अडानी ग्रीन से लेकर अडानी एंटरप्राइजेज तक रॉकेट की तरह भागते नजर आए. 

Adani के शेयर क्यों बने रॉकेट? 
शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर खुलने के कुछ ही मिनटों में 4.35% की उछाल के साथ 2,492.15 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा अन्य शेयरों ने भी तूफानी रफ्तार से कारोबार की शुरुआत की.

Advertisement
कंपनी का नाम ताजा भाव तेजी (प्रतिशत में)
Adani Power Share 578.95 रुपये 5.37%
Adani Green Energy Share 1,092.90 रुपये 5.59%
Adani Ports Share 1,167.80 रुपये 3.45%
Adani Energy Solutions Share 800.35 रुपये 2.59%
Adani Total Gas Share 689.00 रुपये 4.04%
Ambuja Cements Share 541.70 रुपये 4.31%
ACC Ltd Share 2,041.25 रुपये 3.64%
NDTV Share 153.60 रुपये 4.56%

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तेजी (Adani Share Rise) के पीछे के कारण की बात करें, तो अमेरिका से आई शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के शट डाउन होने की खबर को माना जा सकता है. बता दें कि हिंडनबर्ग ने साल 2023  की शुरुआत में अडानी ग्रुप को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसके बाद गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था और इससे उबरने में उन्हें लंबा समय लग गया. यही नहीं बीते साल 2024 में एक बार फिर हिंडनबर्ग ने Adani Group पर निशाना साधा था, हालांकि, इसका असर कम हुआ था. लेकिन अब उसी हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपने कंपनी को बंद करने का ऐलान किया है और इस खबर के आते ही अडानी के शेयर तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement