Advertisement

सीमेंट, मीडिया के बाद अब इस सेक्टर में उतरे Gautam Adani, बनाई नई कंपनी

अडानी समूह हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में दमदार तरीके से उतरा है. बीते दिनों Holcim Group से अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) को 10.5 बिलियन डॉलर में खरीदकर अडानी समूह एक झटके में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का मालिक बन गया.

जल्द शुरू होगा ऑपरेशन जल्द शुरू होगा ऑपरेशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • लगातार कारोबार बढ़ा रही अडानी की कंपनी
  • पिछले एक महीने में हुए कई बड़े डील

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) तेजी से एक के बाद एक नए सेक्टरों में कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. ग्रीन एनर्जी (Green Energy) में पैर पसारने के बाद हाल ही में अडानी समूह (Adani Group) ने सीमेंट और मीडिया सेगमेंट में बड़ा अधिग्रहण किया है. अब अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) की तैयारी तेजी से उभरते हेल्थकेयर सेक्टर (Healthcare Sector) में उतरने की है. अडानी समूह ने इसके लिए एक नई कंपनी बनाई है.

Advertisement

ये काम करेगी गौतम अडानी की नई कंपनी

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने बीएसई (BSE) को इस बारे में सूचना दी है. अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया कि अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड (Adani Health Ventures Ltd) उसकी सब्सिडियरी के तौर पर काम करेगी. नई कंपनी जल्दी ही अपना ऑपरेशन शुरू करेगी. कंपनी की शुरुआती और पेड-अप शेयर कैपिटल 01 लाख रुपये होगी. यह कंपनी मेडिकल जांच केंद्र, हेल्थ-टेक बेस्ड फैसिलीटीज और रिसर्च सेंटर आदि बनाएगी. इनके अलावा कंपनी अन्य जुड़े क्षेत्रों में भी काम करेगी. इस नए कारोबार की अन्य जानकारियां कंपनी बाद में देगी.

एक झटके में बनी दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी

अडानी समूह हाल ही में सीमेंट सेगमेंट में दमदार तरीके से उतरा है. बीते दिनों Holcim Group से अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) को 10.5 बिलियन डॉलर में खरीदकर अडानी समूह एक झटके में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का मालिक बन गया. इस सेगमेंट में अडानी की टक्कर बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट से होगी, जो अभी सेगमेंट लीडर है. समूह की एक अन्य कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) ने डिजिटल न्यूज कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली.

Advertisement

पिछले साल अडानी ने किए इतने अधिग्रहण

भारत में हेल्थकेयर इंडस्ट्री साल 2016 से सालाना करीब 22 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहा है. नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक इंडियन हेल्थकेयर इंडस्ट्री का साइज बढ़कर 372 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. अडानी समूह इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए इस नए सेगमेंट में उतरा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह इससे पहले सिर्फ पिछले साल करीब 17 बिलियन डॉलर में 32 अधिग्रहण कर चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement