Advertisement

Gautam Adani Exclusive: वो दो कहानियां जिन्होंने गौतम अडानी को रुला दिया…और बन गईं सफलता की प्रेरणा

Gautam Adani Interview: गौतम अडानी ने आगे कहा कि कुछ ऐसी कहानियां हैं जो मुझे बहुत प्रेरित करती हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं आपको बताता हूं, ग्रीन टॉक्स सीरीज के दूसरे एडिशन में मैं अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया की कहानियों से बहुत प्रेरित हुआ.'

गौतम अडानी (इंडिया टुडे आर्काइव) गौतम अडानी (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है. गौतम अडानी ने अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया का जिक्र करते हुए उन्हें नए भारत का रियल हीरो बताया है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इनकी कहानियों से मेरी आंखों में आंसू आ गए. 

अडानी ने दो महिलाओं को बताया प्रेरणास्त्रोत

Advertisement

इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने प्रेरणास्त्रोत के बारे में बताया. गौरतलब है कि इंडिया टुडे मैग्जीन की ओर से उन्हें Newsmaker Of The Year 2022 चुना गया है. दरअसल, इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा ने जब उनसे पूछा कि आपको व्यापार और जिदंगी में कहां से प्रेरणा मिलती है. तो उन्होंने बताया कि एक आम आदमी की तरह, मुझे भी हर देशवासी की हिम्मत, ताकत और जज्बा बहुत प्रेरित करता है.

Gautam Adani ने आगे कहा कि कुछ ऐसी कहानियां हैं जो मुझे बहुत प्रेरित करती हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं आपको बताता हूं, ग्रीन टॉक्स सीरीज के दूसरे एडिशन में मैं अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया की कहानियों से बहुत प्रेरित हुआ. जिन्होंने अपनी टांगों को गंवाकर भी दुनिया जीत ली. एक ओर जहां अरुणिमा ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों को छुआ, तो वहीं किरण, ब्लैड रनर, मैराथन भाग रही हैं.

Advertisement

अडानी बोले- मेरी आंख में आंसू आ गए

गौतम अडानी ने आगे बोलते हुए कहा कि ये दोनों महिलाएं अविश्वसनीय हैं और भारत का गर्व हैं. ये नए भारत के असली हीरो हैं. उन्होंने कहा कि इनकी कहानियों से मेरी आंख में आंसू आ गए. मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं. इनसे ज्यादा अविश्वसनीय हिम्मत और साहस की कोई और कहानी हो सकती है क्या? इनकी हिम्मत देखकर मेरा विश्वास और दृढ़ हो गया है कि कोई मशीन इंसान की हिम्मत से मजबूत नहीं हो सकती है. ऐसे लोगों की कहानियां मुझे बहुत प्रेरित करती हैं.

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति
60 वर्षीय उद्योगपति गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ था. महज 5 लाख रुपये से अपनी पहली कंपनी शुरू करने वाले दिग्गज भारतीय उद्योगपति करीब दो दशक में कारोबार जगत के सरताज बन गए. खासकर पिछले 5 से 7 साल में अडानी ग्रुप का कारोबार तेजी से फैला है. आज Gautam Adani 125.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं.

इन सेक्टर्स में Adani का कारोबार
आज अडानी ग्रुप का कारोबार एनर्जी, पोर्ट, लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस एवं एयरोस्पेस और एयरपोर्ट जैसे विविध क्षेत्रों तक फैला है. अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में शामिल हैं-अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस लिमिटेड और अडानी विल्मर. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement