Advertisement

अब इस कंपनी को खरीदने जा रहे हैं Gautam Adani, 835 करोड़ रुपये में हुई डील

Adani Logistics acquires Tumb: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ करन अडानी (Karan Adani) ने इस डील को लेकर कहा कि देश में सबसे बड़े आईसीडी में से एक टम्ब के अधिग्रहण से हमारी योजनाओं को ताकत मिलेगी.

Gautam Adani की एक और बिग डील Gautam Adani की एक और बिग डील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान और दुनिया के चौथे सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani) एक के बाद एक सेक्टर में एंट्री लेते जा रहे हैं. अपने कारोबार का विस्तार करने के क्रम में उन्होंने एक और बड़ी डील की है. ये डील 835 करोड़ रुपये की है. इसके तहत अडानी लॉजिस्टिक्स (Adani Logistics) अब इनलैंड कंटेनर डिपोट (ICD) टम्ब (Tumb) का अधिग्रहण करने जा रही है. 

Advertisement

835 करोड़ रुपये की है डील
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports And Economic Zone Limited) की सब्सिडरी कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स (Adani Logistics) ने यह जानकारी साझा की है. कंपनी की ओर से मंगलवार को बताया गया कि उसने ICD Tumb के अधिग्रहण के लिए नवकार कॉर्प (Navkar Corporation) से 835 करोड़ रुपये का करार किया है.

5 लाख टीईयू क्षमता वाला डिपो
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ICD Tumb सबसे बड़े इनलैंड कंटेनर डिपो में शामिल है. इसकी क्षमता 0.5 मिलियन या 5 लाख टीईयू (TEU) है. आईसीडी रणनीतिक रूप से हजीरा बंदरगाह और न्हावा शेवा बंदरगाह के बीच मौजूद है.

कंपनी ने कहा कि भविष्य में क्षमता और कार्गो को बढ़ाने के लिए ये डील मददगार होगी. कंपनी ने कहा कि टंब आईसीडी के पास पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी चार रेल हैंडलिंग लाइनों के साथ एक निजी फ्रेट टर्मिनल है.

Advertisement

योजनाओं को मिलेगी ताकत 
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ करन अडानी (Karan Adani) ने इस डील को लेकर कहा कि देश में सबसे बड़े आईसीडी में से एक टम्ब के अधिग्रहण से हमारी योजनाओं को ताकत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि यह अधिग्रहण ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने की हमारी परिवर्तन रणनीति के साथ-साथ हमें अपने ग्राहकों को आर्थिक डोर टू डोर सेवाएं प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के करीब ले जाने में कारगर होगा. 

दुनिया के चौथे सबसे अमीर
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के सबसे रईस इंसान होने के साथ ही दुनिया के चौथे अमीर व्यक्ति भी हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम सूची के मुताबिक, 134.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ अडानी बिल गेट्स और वॉरेन बफे जैसे अरबपतियों से भी आगे हैं. इसके अलावा कमाई करने के मामले में भी अडानी ग्रुप के चेयरमैन दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क समेत अन्य अरबपियों से आगे हैं. 

अडानी (Gautam Adani) टॉप-10 अमीरों की सूची में दबदबा बनाए हुए हैं. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय उद्योगपति की दौलत जिस तेजी से बढ़ रही है, उसे देश इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे जल्द ही तीसरे सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं. 

Advertisement

सरकार ने दी है Z कैटेगरी की सुरक्षा 
गौतम अडानी (Gautam Adani) को हाल ही में सरकार ने Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. उन्हें जो सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे. IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर MHA ने अडानी समूह के चेयरमैन को ये सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. साथ ही बता दें कि गौतम अडानी ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए सीमेंट सेक्टर में दस्तक देने के बाद स्टील सेक्टर में आने की तैयारी भी कर ली है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement