Advertisement

चुनावी नतीजों के बाद रॉकेट बने Adani Share... एक झटके में इतनी बढ़ गई निवेशकों की दौलत

Gautam Adani Share Rise : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत के असर से शेयर बाजार का सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ गया. इस दौरान Adani Enterprises का शेयर 10%, तो Adani Green Energy का स्टॉक 15 फीसदी तक उछल गया.

अडानी ग्रुप का मार्केट कैप कुछ ही मिनटों में 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया अडानी ग्रुप का मार्केट कैप कुछ ही मिनटों में 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार (Modi Govt) के लिए अगले साल होने वाले आम चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था और इनमें से चार राज्यों के जो चुनाव नतीजे रविवार को आए, उनमें भाजपा (BJP) को तीन राज्यों में प्रचंड जीत मिली है. इसका असर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) पर जोरदार तेजी के रूप में दिखा. इस बीच सबसे ज्यादा तेजी अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में आई, जो 15 फीसदी तक उछल गए.  

Advertisement

3 राज्यों में कांग्रेस का पत्ता साफ
रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जबरदस्त जीत दर्ज की. Election 2024 के सेमीफाइनल के तौर पर माने जा रहे इन चुनावों में मोदी लहर का जलवा देखने को मिला है. वहीं एक बार फिर से भाजपा की जीत का असर एसबीआई, एनटीपीसी समेत अडानी के शेयरों (Adani Stocks) पर भी दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि Adani Share इसलिए भी फोकस में रहे, क्योंकि विपक्ष लगातार गौतम अडानी को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेरती रही है और इस जीत ने निवेशकों के सेंटिमेंट को ऐसा प्रभावित किया है कि शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के दौरान सभी Adani Stocks में तूफानी तेजी नजर आ रही है. 

अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक उछले
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बीएसई पर 2,584.05 रुपये पर 10 फीसदी के अपर सर्किट को छू लिया. वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर (Adani Green Energy Share) 14.75 फीसदी चढ़कर 1,178 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच गए. Share Market में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में अडानी पावर लिमिटेड के शेयर (Adani Power Stock) 6.13 फीसदी बढ़कर 467.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. 

Advertisement

इन कंपनियों के निवेशक भी मालामाल
गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अन्य कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बारे में बात करें, तो अडानी पोर्ट्स (Adani Postrs Share) 5.71 फीसदी उछलकर 875.05 रुपये के लेवल पर, जबकि अडानी टोटल गैस लिमिटेड का स्टॉक (Adani Total Gas Ltd Share) 5.05 फीसदी की तेजी के साथ 736.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अडावी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर (Adani Energy Solutions Share) 6.24 फीसदी चढ़कर 908.00 रुपये और एनडीडीवी का स्टॉक 4.08 फीसदी की उछाल के साथ 
228.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

सेंसेक्स ने मारी 1000 अंकों की उछाल
Stock Market में लिस्टेड अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों में शामिल सीमेंट सेक्टर की दिग्गज अंबुजा सीमेंट और एसीसी के शेयर भी तेजी से भाग रहे हैं, खबर लिखे जाने तक एक ओर जहां एसीसी लिमिटेड के शेयर (ACC Ltd Share) 3.74 की उछाल लेकर 1,971.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, तो वहीं अंबुजा सीमेंट का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 464.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार जोरदार तेजी के साथ शुरू हुआ था. 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही जहां BSE Sensex 1,032.75 अंक या 1.53 फीसदी की उछाल के साथ 68,513.94 के स्तर पर पहुंच गया था, तो वहीं निफ्टी 20,600 के नए लेवल को छू गया. 

Advertisement

कुछ ही मिनटों में 1.14 लाख करोड़ का मुनाफा
अडानी के शेयरों में आई इस जोरदार तेजी के चलते Gautam Adani की कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में भी उछाल आया है और एक झटके में ही उनकी दौलत 1.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11.22 लाख करोड़ रुपये था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में 12.36 लाख करोड़ रुपये हो गया था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement