Advertisement

ओडिशा रेल हादसे पर गौतम अडानी का बड़ा ऐलान- जिन बच्चों ने अभिभावक खोए, उन्हें हम पढ़ाएंगे

ओडिशा रेल हादसा कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गया है. जख्म इतने गहरे हैं जो शायद कभी नहीं भरे. लेकिन इस बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. 

ओडिशा रेल हादसे से गौतम अडानी बेहद दुखी ओडिशा रेल हादसे से गौतम अडानी बेहद दुखी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में किसी ने पिता खोया तो किसी ने पति. कोई परिवार के साथ जा रहा था, कोई परिवार के लिए कमाने. तमाम ऐसे भी थे जो परिवार में एकमात्र कमाऊ थे. घर से वादा करके निकले थे कि पहुंचते ही फोन करेंगे और जल्द पैसा भी भेजेंगे. लेकिन अब न तो उनका कभी फोन आएगा, और न ही पैसे. अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा?

Advertisement

कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस भयावह रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया है. अपनों की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं. बहानागा रेलवे स्टेशन के पास पसरा मंजर इतना भयावह है जिसे देखकर रूह कांप जाए. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1175 लोग घायल हैं. 

उद्योगपित गौतम अडानी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ये हादसा कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गया है. जख्म इतने गहरे हैं जो शायद कभी नहीं भरे. लेकिन इस बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. 

गौतम अडानी ने इस रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा'.

Advertisement

गौतम अडानी ने कहा कि ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. जिसके बाद हमने ऐसे बच्चों की स्कूली शिक्षा का बेड़ा उठाने का फैसला किया है, जिनके अभिभावक इस हादसे में नहीं रहे. पीड़ितों और उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है. 

पीएम मोदी ने दिया इंसाफ का भरोसा

इस हादसे ने रेलवे सिस्टम पर भी सवाल उठाया है. जहां हम बुलेट ट्रेन की बात करे हैं, वहीं इस तरह के हादसे भी हो रहे हैं. हालांकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घायलों को उचित इलाज मिलेगा, और इस मामले के दोषियों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा. 

विचलित करतीं तस्वीरें

लेकिन सवाल ये है कि इस रेल हादसे में मारे गए लोगों का क्या गलती थी? हादसे के 48 घंटे बाद भी तस्वीरें विचलित करती हैं. अस्पतालों के मुर्दाघरों में जगह नहीं बची है. शवों की संख्या को देखते हुए स्कूल और कोल्ड स्टोरेज को मुर्दाघर में तब्दील कर दिया गया है. हादसे के बाद परिजन अपने-अपने लोगों की तलाशों में अस्पताल और मुर्दाघरों के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं दर्जनों शव अभी ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. बालासोर के बाहाना हाई स्कूल में भी शवों को रखा गया है. ताकि लोग आकर अपनों की शिनाख्त करें. 

Advertisement

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार सुबह तक यह ट्रैक चालू हो जाएगा. यानी बुधवार उन पटरियों पर ट्रेन उसी रफ्तार से दौड़ने लगेगी. लोग धीरे-धीरे हादसे को भुलने लगेंगे. लेकिन उनका क्या, जिन्होंने इस हादसे में अपना सबकुछ खो दिया. उन्हें तो अब ट्रेन की आवाजें जिंदगी भर चुभती रहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement