Advertisement

Adani Share: आज अचानक भागने लगे अडानी ग्रुप के शेयर, पावर-ग्रीन में 5% से ज्यादा उछाल

Adani Stock Rise: शेयर बाजार में सोमवार को पूरे दिन हरे निशान पर कारोबार हुआ. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही मार्केट में लिस्टेड Adani Group के सभी 10 शेयरों में तेजी आई.

अडानी ग्रीन और अडानी पावर समेत सभी 10 शेयर बढ़त के साथ बंद अडानी ग्रीन और अडानी पावर समेत सभी 10 शेयर बढ़त के साथ बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. मार्केट क्लोज होने पर बाजार में लिस्टेड सभी 10 Adani Stocks हरे निशान पर बंद हुए और सबसे ज्यादा तेजी Adani Power और Adani Green के शेयरों में आई. 

Advertisement

सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद
सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार की, तो बता दें कि इसके दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty जबरदस्त तेजी के साथ नए ऑल टाइम हाई लेवल पर खुले थे और दिनभर हरे निशान पर कारोबार किया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82365.77 की तुलना में जोरदार उछाल के साथ 82725.28 के हाई पर ओपन हुआ था, हालांकि मार्केट क्लोज होते-होते ये इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 194 अंकों की बढ़त लेते हुए 82,559.84 के लेवल पर क्लोज हुआ. इस बीच NSE Nifty 25,333.60 हाई लेवल पर ओपन होने के बाद 43 अंक उछलकर 25,278.70 के स्तर पर क्लोज हुआ. 

अडानी के ये दो शेयर खूब उछले
Sensex-Nifty में तेजी के बीच शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप के शेयर भी तेज रफ्तार से भागे और सभी 10 स्टॉक्स ग्रीन जोन में क्लोज हुए. इस बीच सबसे ज्यादा तेजी अडानी ग्रीन और अडानी पावर के शेयरों में देखने को मिली. Adani Green Share 1839.10 रुपये पर ओपन हुआ था और 1960 रुपये के स्तर तक गया. हालांकि, अंत में ये 5.27 फीसदी चढ़कर 1935 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 3.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

Adani Power Share भी तूफानी तेजी लेकर क्लोज हुआ. इस अडानी स्टॉक ने 635 रुपये पर कारोबार शुरू किया था और कारोबार के दौरान 684 रुपये के लेवल तक गया. बाजार में कारोबार बंद होने पर ये 5.85 फीसदी की बढ़त लेते हुए 669 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

इन शेयरों ने भी किया जोरदार कारोबार
मार्केट लिस्टेड अडानी के अन्य शेयरों की सोमवार की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो Adani Energy Solutions का शेयर 2.93 फीसदी उछलकर 1036.90 रुपये पर, जबकि Adani Wilmar Stock 3.87 फीसदी चढ़कर 376 रुपये पर क्लोज हुआ. Adani Total Gas के शेयर में 1.76 फीसदी की तेजी आई और ये 844.95 रुपये पर बंद हुआ. 

इसके अलावा Adani Enterprises (0.65%), Adani Ports (0.85%) की बढ़त के साथ बंद हुआ. तो वहीं गौतम अडानी की सीमेंट कंपनियों में शामिल ACC Share (0..30%), Ambuja Cement Share (0.33%) की तेजी के साथ क्लोज हुए. शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनी NDTV Share भी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 202.70 रुपये पर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement