Advertisement

Raymond Family: 9 साल के बाद इस अरबपति पिता-बेटे का मिलन, साथ फोटो में दिखे.. क्या लड़ाई खत्म?

Raymond MD गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अरबपति कारोबारी अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ नजर आ रहे हैं. 9 साल की तकरार के बाद दोनों पिता-बेटे एक साथ दिखाई दिए हैं.

गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) अक्सर अपने पारिवारिक कलह को लेकर चर्चा में रहा है. पहले बेटे द्वारा पिता को घर से निकाले जाने का मामला हो या फिर पति-पत्नी का कलह, लेकिन अब शायद सिंघानिया फैमिली (Singhania Family) में सब कुछ ठीक हो रहा है और पिता-बेटे में सुलह होती नजर आ रही है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और ग्रुप फाउंडर विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) को एक साथ देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों ना आखिर 9 साल बाद गौतम सिंघानिया और विजयपत सिंघानिया एक साथ जो नजर आए हैं. 

Advertisement

गौतम सिंघानिया ने पिता के साथ फोटो शेयर की
Gautam Singhania ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) पर अपने पिता Vijaypat Singhania के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा कि 'आज अपने पिता को घर पर पाकर और उनका आशीर्वाद पाकर खुश हूं. सदैव आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं पापा...'  उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा जोर पकड़ रही है कि आखिर 9 साल बाद दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया है. 

2015 से जारी था गौतम-विजयपत विवाद
रेमंड ग्रुप के फाउंडर विजयपत सिंघानिया और उनके बेटे गौतम सिंघानिया के बीच विवाद साल 2015 से जारी था. गौरतलब है कि विजयपत सिंघानिया ने 2015 में ही अपने बेटे को Raymond कंपनी की बागडोर सौंपी थी. गौतम में हाथ में कंपनी की बागडोर आने के बाद से ही बाप और बेटे के बीच विवाद सुर्खियों में आया था और ये मामला घर की चाहरदीवारी से निकलकर सड़क पर आ गया था. साल 2017 में Vijaypat Singhania ने अपने बेटे पर मुंबई में उनकी पारिवारिक संपत्ति जेके हाउस (JK House) से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. अब करीब 9 साल बाद विजयपत सिंघानिया एक बार फिर जेके हाउस में पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीर बेटे गौतम सिंघानिया ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. 

Advertisement

बेटे गौतम सिंघानिया पर पिता ने लगाए थे आरोप
JK House से निकाले जाने के बाद से विजयपत सिंघानिया अनेक मौकों पर बेटे गौतम सिंघानियां पर आरोप लगाते हुए नजर आए थे. बीते दिनों जब Gautam Singhania और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच तलाक को लेकर विवाद जोरों पर था, तो उस समय भी विजयपत सिंघानिया अपनी बहू के साथ खड़े हुए नजर आए थे. उन्होंने तब कहा था कि 'मेरे पास अब कुछ नहीं है. मैंने उसे सब कुछ दिया... गलती से मेरे पास कुछ पैसे बच गए थे, जिनसे मैं आज गुजार रहा हूं, नहीं तो मैं आज सड़क पर होता और वह (गौतम सिंघानिया) मुझे सड़क पर देखकर खुश होता. इसके साथ ही उन्होंने नवाज मोदी से जारी विवाद को लेकर कहा था कि मुझे इस बात का यकीन है कि वह अपनी पत्नी को भी मेरी तरह बाहर फेंक सकता है.

Gautam-Nawaz विवाद के बीच विजयपत सिंघानिया खुलकर सामने आए थे और आजतक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे से खास बातचीत के दौरान Vijaypat Singhania ने अपनी विरासत अपने बेटे को सौंपने पर अफसोस जताया था.

माता-पिताओं को दी थे ये बड़ी सलाह
विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने अपने बेटे को सब कुछ देकर एक बड़ी गलती की. उन माता-पिता को पहले बहुत सावधानी से सोचना चाहिए, जो अपने बच्चों को सब कुछ दे देते हैं. फिलहाल पत्नी नवाज मोदी के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में आए गौतम सिंघानिया साल 2017 में साउथ मुंबई स्थित रेमंड हाउस या JK House से पिता विजयपत सिंघानिया को बाहर निकालने के आरोपों को लेकर चर्चा में रहे थे. अब बीते दिनों इस घर में आयोजित हुई दिवाली पार्टी के दौरान नवाज को एंट्री नहीं मिलने के बाद से तलाक को लेकर बबाल कटा हुआ है. पिछले 13 नवंबर को ही गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर अपने 32 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement