Advertisement

'मेरा पति मुझे और मेरी बेटी को मारता-पीटता है...' गौतम सिंघानिया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

रेमंड के मालिक Gautam Singhania पर उनकी पत्‍नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि गौतम सिंघानिया ने उन्‍हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, लात और घूसा से हमाला किया. एक दिन पहले ही नवाज ने तलाक के एवज में गौतम सिंघानिया की संपत्ति में 75 फीसदी का हिस्सा मांगा था.

गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी सिंघानिया गौतम सिंघानिया-नवाज मोदी सिंघानिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

अरबपति कारोबारी और रेमंड ग्रुप के बॉस गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे एक दिन पहले ही खबर आई थी कि नवाज ने सिंघानिया की करीब 11000 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्से की मांग अपने और दो बेटियों निहारिका-निसा के लिए की है. अब उन्होंने एक दिन बाद ही मारपीट करने के ये गंभीर आरोप लगा दिए हैं. 

Advertisement

लात-घूसों से मारपीट का आरोप

आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान Raymond के मालिक गौतम सिंघानिया पर उनकी पत्‍नी नवाज मोदी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि गौतम सिंघानिया ने उन्‍हें और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, लात और घूसा से हमला किया. उनका दावा है कि सिंघानिया ने करीब 15 मिनट तक उनकी और नाबालिग बेटी निहारिका की पिटाई की.

जन्मदिन की पार्टी के अचानक हमला

नवाज मोदी ने कहा कि 9 सितंबर को गौतम के जन्‍मदिन की पार्टी के बाद सुबह 5 बजे की बात है जब मैं और मेरी दोनों बेटियां भी कुछ दोस्‍तों के साथ मौजूद थीं. वह अचानक हमला कर दिया और वहां से गायब हो गया. मैं केवल कल्‍पना कर सकती थीं कि वह बंदूकें या कोई हथियार लेने गया है. नवाज ने कहा‍ कि वह अपनी बेटी को खींचकर दूसरे कमरे में ले गईं और फिर उसकी पीठ को सहारा देने के लिए तौलिया लेने चली गईं. 

Advertisement

नवाज ने कहा कि उन्‍हें दो सर्जरी हुई हैं, उसे ये बात पता थी. फिर भी गौतम सिंघानिया ने कई बार मुझे कमरे के चारों तरफ घुमाया. वह सिर्फ मेरी बेटी और मेरे लिए ऐसा कर रहा था और हम एक दूसरे को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे.

'इस बिजनेसमैन को मानता था सुपरहीरो'
नवाज मोदी ने अपने पति Gautam Singhania पर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि गौतम हमेशा एक बिजनेसमैन अतुल्य मफतलाल को अपना सुपरहीरो मानते थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया था. मफतलाल पर अपनी पत्नी से मारपीट का भी आरोप था. अतुल्य ने अपनी पत्नी के साथ क्या किया, कैसे उसने अपनी पत्नी पायल मफतलाल को सड़क पर हमला किया, जब वह खरीदारी करने गई थी. उसने उसे अपने बंगले से बाहर बंद कर दिया था. उसकी हालत बहुत खराब कर दी थी.

Nawaz Modi के मुताबिक, पति गौतम सोचता है, वाह क्या आदमी है मफतलाल! मेरा मतलब है 'क्या शक्ति, क्या नियंत्रण, क्या शक्ति...! यह कुछ ऐसा है जो वह चाहता रहा है मेरे साथ लंबे समय तक ऐसा करना, जिसके बारे में मुझे पता था.

32 साल बाद अलग हो रहे गौतम सिंघानिया-नवाज

Gautam Singhania और उनकी पत्‍नी नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) के बीच तलाक की खबरें बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दोनों शादी के 32 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. इस बीच सोमवार को आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अरबपति गौतम सिंघानिया की पत्नी ने तलाक को लेकर उनके सामने एक बड़ी शर्त रखी थी. उन्होंने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दिए जाने की मांग की थी.

Advertisement

ऐसे सामने आया था विवाद

गौतम सिंघानियां और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दिवाली (Diwali) के दिन मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली. इसके बाद बीते 13 नवंबर गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान किया था. 

58 साल के Gautam Singhania ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी. तलाक को लेकर हो रही चर्चाओं पर बीते 13 नवंबर को खुद सिंघानिया ने एक भावुक पोस्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. उन्होंने ट्विटर (अब X) पोस्ट में लिखा था, 'हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है. एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे. हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए.'

वहीं इस मामले पर उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने कहा कि अपनी दो प्यारी बेटियों के हित में मैं अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहूंगा और कोई भी टिप्पणी करने से बचूंगा. कृपया मेरी निजता का सम्मान करें. 

Advertisement

(संगीता वाधवानी, सीनियर राइटर की रिपोर्ट) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement