Advertisement

Gautam Singhania Vs Nawaz Modi: पति-पत्नी में विवाद... हर रोज करोड़ों का नुकसान, गौतम सिंघानिया पर दोहरा संकट

Gautam Singhania द्वारा अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा के बाद से रेमंड के शेयर (Raymond Stocks) में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,566.90 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया.

गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने भी किया है बहू नवाज मोदी का समर्थन गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया ने भी किया है बहू नवाज मोदी का समर्थन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

बिजनेस टायकून गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच तलाक पर तकरार जारी है और इसका असर रेमंड (Raymond) कंपनी पर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. 13 नवंबर के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट (Raymond Share Fall) दर्ज की जा रही है. पत्नी द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों के बीच अब इस मामले में गौतम सिंघानिया को दोहरा झटका लगा है, एक प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म ने रेमंड के स्वतंत्र निदेशकों से जरूरत पड़ने पर सिंघानिया पर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए कहा है. 

Advertisement

एडवाइजरी फर्म ने दिया जांच का सुझाव
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (IiAS) ने गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी दोनों को जांच के दौरान बोर्ड से दूर रहने के लिए कहा है और इस अवधि के लिए एक अंतरिम सीईओ की नियुक्ति का सुझाव दिया है. फर्म ने रेमंड के स्वतंत्र निदेशकों से जरूरत पड़ने पर कंपनी को उसके प्रमोटरों से बचाने का आग्रह किया है. एक पत्र में फर्म की ओर से कहा गया है कि हमारा मानना है दोनों प्रमोटरों के बीच किसी भी समझौते का मतलब यह नहीं हो सकता है कि इस तरह के व्यवहार को, जब तक कि जांच से अन्यथा न पता चले, माफ कर दिया जाए.

Raymond के निवेशकों में चिंता
सलाहकार फर्म ने निदेशकों से पूछा है कि एक बोर्ड मेंबर द्वारा दूसरे के खिलाफ इतने गंभीर और घृणित आरोप लगाए जाने के बावजूद भी आप चुप हैं. इस मामले के चलते रेमंड निवेशक (Raymond Investors) चिंतित हैं, जो पिछले कुछ दिनों में स्टॉक मूल्य में महत्वपूर्ण गिरावट देखकर साफ समझा जा सकता है. फर्म ने कहा कि आपकी चुप्पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है. आईआईएएस ने गौतम सिंघानिया के खिलाफ नवाज मोदी के कंपनी के फंड को निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों का भी जिक्र करते हुए इसकी जांच का सुझाव दिया है. 

Advertisement

10 दिन में 17% से ज्यादा टूटा शेयर
Gautam Singhania द्वारा अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा के बाद से रेमंड के शेयर (Raymond Stocks) में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,566.90 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. इस कीमत पर, लगातार 10 कारोबारी सत्रों में स्टॉक की कीमत 17.65 फीसदी तक कम हो गई है. IiAS ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों को सलाह देते हुए कहा है कि आपके कार्यों से कंपनी को नवाज मोदी और गौतम सिंघानिया के बीच लंबे समय तक चलने वाली तीखी लड़ाई से बचाया जाना चाहिए. आप स्वतंत्र कानूनी वकील का भी चयन कर सकते हैं, हालांकि उस वकील का रेमंड समूह (Raymond Group) या सिंघानिया परिवार (Singhania Family) से कोई संबंध नहीं होना चाहिए.

13 नवंबर को तलाक का ऐलान 
गौरतलब है कि Gautam Singhania ने दिवाली के एक दिन बाद 13 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) से अलग होने का ऐलान किया था. इसके बाद नवाज ने तलाक के एवज में खुद के और बेटियों निहारिका व निसा के लिए गौतम सिंघानिया की संपत्ति (Gautam Singhania Net Worth) में से 75 फीसदी हिस्सा मांगा था. बता दें कि रेमंड के सीएमडी सिंघानिया करीब 11,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अगले ही दिन नवाज ने गौतम सिंघानिया पर उनके और बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. यही नहीं हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि शुगर और बीपी की मरीज होने के बावजूद गौतम सिंघानिया ने उन्हें बिना खाना-पानी के तिरुपति मंदिर की सीढ़िया चढ़वाई थीं और इस दौरान वो 2-3 बार बेहोश हुई थीं. 

Advertisement

गौतम सिंघानिया बोले- सब कुछ सामान्य
इस बीच, Gautam Singhania ने बोर्ड और कर्मचारियों को भेजे अपने एक ईमेल में कहा कि उनके व्यक्तिगत मुद्दों के बावजूद, रेमंड में सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है.मीडिया मेरे निजी जीवन से संबंधित मामलों के बारे में खबरों से भरा पड़ा है, मैं आपको लिख रहा हूं कि मैंने इस पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है, अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना मेरे लिए सर्वोपरि है. मैं सीएमडी के रूप में दृढ़ हूं और इसके प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मेरे लिए इस कठिन समय में भी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि रेमंड में सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement