Advertisement

Gland Pharma Share: बाजार खुलते ही रॉकेट बना ये शेयर, 20% भागा... क्या आपके पास है?

हैदराबाद बेस्ड दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद शेयरों में खरीदारी है. कंपनी का रेवेन्यू जोरदार बढ़ा है.

ग्लैंड फॉर्मा के शेयरों में जोरदार तेजी. ग्लैंड फॉर्मा के शेयरों में जोरदार तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. मंगलवार की सुबह बीएसई पर ग्लैंड फार्मा शेयरों ने 20 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाते हुए अपर सर्किट हिट कर दिया. ग्लैंड फॉर्मा के शेयर 1,611.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. आज सुबह 10.45 बजे तक बीएसई पर ग्लैंड फार्मा के 5,43,795 शेयरों ने हैंड एक्सचेंज किए. इस बीच सुबह 11.10 बजे तक NSR पर खरीद की क्वांटिटी 2,17,885 थी और बिक्री की 8,381 शेयर थी.

Advertisement

मुनाफे में गिरावट

अप्रैल-जून तिमाही में सेनेक्सी के अधिग्रहण से कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 41 फीसदी उछलकर 1,208.6 करोड़ रुपये हो गया. ये एक साल पहले इसी तिमाही में 856.89 करोड़ रुपये रहा था. इस बीच, अप्रैल-जून तिमाही में फार्मास्युटिकल कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 15.3 फीसदी घटकर 194.1 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 229.1 करोड़ रुपये रहा था.

सेनेक्सी की वजह से सुधरा मार्जिन

एक साल पहले समान तिमाही में ग्लैंड फॉर्मा का EBITDA मार्जिन 31.5 फीसदी के मुकाबले 24.3 फीसदी कम था. कंपनी ने कहा कि बेस कारोबार यूएस पोर्टफोलियो और सेनेक्सी के मार्जिन प्रोफाइल से बेहतर मार्जिन के चलते क्रमिक आधार पर मार्जिन में सुधार हुआ है. कंपनी ने कहा कि कुल रेवेन्यू का 37 फीसदी सेनेक्सी से आया है. इसका अधिग्रहण ग्लैंड फॉर्मा ने जनवरी 2023 में किया था. 

Advertisement

जोरदार हुई थी लिस्टिंग

हैदराबाद बेस्ड दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) का आईपीओ 9 नवंबर 2020 को निवेश के लिए ओपन हुआ था. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1,490-1,500 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ 2.6 गुना भरा था. इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग भी जोरदार हुई थी. ये IPO इश्यू प्राइस से 14 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.

आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 1500 रुपये था और ये 210 रुपये बढ़त के साथ 1710 रुपए पर NSE पर लिस्ट हुआ था. वहीं, BSE में 13.40 फीसदी प्रीमियम पर 1701 रुपये पर ग्लैंड फॉर्मा की लिस्टिंग हुई थी. कंपनी के आईपीओ का साइज 6500 करोड़ रुपये था.

एक साल के दौरान ऐसा रहा स्टॉक का हाल

बता दें, ग्लैंड फार्मा हैदराबाद की कंपनी है. इसकी स्थापना 1978 में पीवीएन राजू ने की थी. कंपनी जेनरिक इंजेक्टेबल फार्मा प्रोडक्ट बनाती है. पिछले पांच दिनों में ग्लैंड फार्मा के शेयरों में 24.21 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 48.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 20 फीसदी से अधिक उछला है. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक में 30.81 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement