Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट, खरीदने से पहले यहां चेक करें आज का रेट

Gold silver ka bhav: 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 54 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48737 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 17 दिसंबर को 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Gold-Silver Price Latest Updates Today 20 December 2021: Gold-Silver Price Latest Updates Today 20 December 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • सोने की कीमतों में 54 रुपये की कमी
  • चांदी के दामों में 568 रुपये की गिरावट

Gold-Silver Price Latest Updates Today 20 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है. हफ्ते के पहले कारोबारी यानी आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह सोना और चांदी दोनों के भाव में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले कमी देखने को मिली है.

आज का रेट - 
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 20 दिसंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 54 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48737 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 17 दिसंबर को 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 568 रुपये की गिरावट दर्ज़ की गई है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) सोमवार सुबह सस्ती होने के साथ 61243 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. 

Advertisement

Gold-Silver Rates Today (सोने-चांदी के आज के दाम)
सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. सोमवार को जारी किए गए दामों के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 48542 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44643 रुपये में बिक रहा. 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36553 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 28511 रुपये दर्ज़ की गई है. 

बीते दिन की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
995 प्योरिटी वाले गोल्ड में 54 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने में 50 रुपये, 750 प्योरिटी वाले में 40 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने में 32 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

  शुद्धता     सोमवार सुबह का भाव  सोमवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  48737 48527
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     48542 48333
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44643 44451
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36553 36395
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28511 28388
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61243 61106

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Advertisement

बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement