Advertisement

Gold पर इंपोर्ट ड्यूटी घटते ही ताबड़तोड़ बिक्री, ज्वेलरी बेचने वाली कंपनियों के शेयर बने रॉकेट!

Gold Jewellery Firm's Stocks: बजट में सोने और चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड में जो उछाल आया है, उसके चलते बिक्री तेजी से बढ़ी है. इसके चलते इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है.

गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री बढ़ने से कंपनियों के शेयर में उछाल गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री बढ़ने से कंपनियों के शेयर में उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते कुछ समय में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery) बेचने वाली कंपनियों के शेयरों में भी खूब उछाल आया है. पीसी ज्वेलर्स से लेकर एशियन स्टार कंपनी तक के शेयर तूफानी तेजी से भाग रहे हैं. इन स्टॉक्स में आए ताजा उछाल के पीछे एक खबर को वजह माना जा सकता है, जिसमें अनुमान जताया गया है कि ज्वेलर्स इंडस्ट्री के रेवेन्यू में इस फाइनेंशियल ईयर तगड़ा उछाल आ सकता है. इसके बाद ज्वेलरी फर्म के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. 

Advertisement

डिमांड बढ़ने से बढ़ेगा ज्वेलर्स के रेवेन्यू! 
सबसे पहले बात कर लेते हैं क्रिसिल की रिपोर्ट (CRISIL Report) की, जिसमें कहा गया है कि मोदी 3.0 के पहले बजट में बीते 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Gold-Silver पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया, जिसके बाद सोना अचानक सस्ता हो गया और देश में गोल्ड की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है. इसमें अनुमान जाहिर करते हुए कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में सोने की बिक्री से ज्वेलर्स के रेवेन्यू में 22 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इस रिपोर्ट के आते ही गोल्ड ज्वेलरी बेचने वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल दिखाई दिया है. 

PC Jewellers Share
सोने के आभूषण बेचने वाली कंपनी पीसी ज्वेलर्स के शेयरों (PC Jewellers Share) में बीते कारोबारी दिन ये करीब 5 फीसदी का उछाल आया था और ये 129.30 रुपये की हाई पर पहुंच गया था. वहीं मंगलवार को बढ़त के साथ ओपन होने के बाद महज 15 मिनट के कारोबार में ही ये करीब 7 फीसदी उछलकर 133.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया, जो इसका नया हाई लेवल है. 

Advertisement

Asian Star Share
पीसी ज्वेलर्स के साथ ही इस सेक्टर की दूसरी कंपनी एशियल स्टार कंपनी लिमिटेड (Asian Star Company Share) ने तो बाजार खुलने के बाद ऐसी तेजी पकड़ी की 13 फीसदी से ज्यादा उछलकर 996.70 रुपये का स्तर छू लिया. 1440 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर Stock Market में कारोबार शुरू होने पर 873.95 रुपये पर ओपन हुआ था. 

TBZ Share
गोल्ड ज्वेलरी का बिजनेस करने वाली अगली कंपनी है त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (TBZ), जिसके शेयरों में मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करने के दौरान कस्टम ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद से ही तेजी जारी है और तब से अब तक इसमें 116 फीसदी का उछाल आ चुका है यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. मंगलवार को भी TBZ Share में जोरदार तेजी आई. ये 272 रुपये पर ओपन होने के बाद तूफानी तेजी से भागते हुए 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 284.85 रुपये पर पहुंच गया, जो कि इसका 52 वीक का हाई लेवल है.  

इन 2 शेयरों में भी आया उछाल
इसके अलावा इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें, तो Vaibhav Global Share 310.50 रुपये पर ओपन होने के बाद 2.65 फीसदी तक उछल गया और 316.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा Senco Gold Share भी एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement