
Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. जहां सोना आज सस्ता हुआ है तो वहीं, चांदी के खरीदारों को झटका लगा है. चांदी के रेट आज बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज सस्ता होकर 51315 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी के रेट में मामूली उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद दाम 67288 रुपये हो गए हैं.
ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 51110 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 916 शुद्धता का सोना भी सस्ता हो गया है. इसकी कीमत आज 47005 रुपये हो गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट आज 38486 रुपये हो गए हैं. 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत में भी कमी आई है. आज इसकी कीमत 30019 रुपये हो गई है. हालांकि, 999 प्योरिटी वाली चांदी 67288 रुपये में मिल रही है.
Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
शुद्धता | बुधवार सुबह का भाव | बुधवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 51315 | 51345 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 51110 | 51139 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 47005 | 47032 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 38486 | 38509 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 30019 | 30019 |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 67288 | 67182 |
बीते दिन से कितने रुपये बदल गए रेट?
सोने-चांदी के दामों में रोजाना बदलाव आते हैं. एक बार सुबह रेट जारी होते हैं, जबकि दूसरी बार शाम को दाम जारी किए जाते हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 206 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के रेट आज 205 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता का सोना 188 रुपये कम हो गया. वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 155 रुपये घट गई है. 585 शुद्धता का सोना 121 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके दाम आज 88 रुपये बढ़ गए हैं.
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.