
शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से पहले आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का बढ़िया मौका है. घरेलू शेयर बाजारों में रिकवरी की वजह से डिमांड में कमी के चलते 14 मार्च-17 मार्च के बिजनेस वीक में सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर अवेलेबल डेटा के मुताबिक इस सप्ताह भी सोने के दाम में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. इससे पिछले बिजनेस वीक भी सोने के दाम में काफी गिरावट आई थी.
एक हफ्ते में इतना सस्ता हुआ सोना
14 मार्च, 2022: वीक के पहले कारोबारी सत्र में सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव (Gold Price) 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
15 मार्च, 2022: मंगलवार को सोने के दाम में 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. इससे सर्राफा बाजार बंद होने के समय 10 ग्राम सोने का भाव 51,521 रुपये पर रह गया.
16 मार्च, 2022: सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 176 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सोने का दाम घटकर 51,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
17 मार्च, 2022: गुरुवार को सोने का दाम 219 रुपये की तेजी के साथ 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
इस तरह एक बिजनेस वीक में सोने के दाम में 397 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली. हालांकि, 18 मार्च को होली के मौके पर सर्राफा बाजार बंद रहे. वहीं, 7-11 मार्च के बिजनेस वीक में सोने के दाम में 1,133 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई थी. इस तरह दो बिजनेस वीक में सोना 1,530 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया.
चांदी की कीमत में आई इतनी गिरावट
14 मार्च, 2022: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 68,414 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
15 मार्च, 2022: मंगलवार को चांदी की कीमत में 1,214 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली. इससे चांदी की कीमत 67,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई.
16 मार्च, 2022: बुधवार को चांदी की कीमत 18 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 67,182 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई.
17 मार्च, 2022: गुरुवार को चांदी की कीमत 823 रुपये चढ़कर 68,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
इस प्रकार एक बिजनेस वीक में चांदी की कीमत में कुल 409 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, 7-11 मार्च के बिजनेस वीक में चांदी की कीमत 867 रुपये प्रति किलोग्राम तक टूट गई थी. इस तरह पिछले दो बिजनेस वीक में चांदी की कीमत में 1,276 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिल चुकी है.