Advertisement

Gold-Silver Rates Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate Today 30 Jan 2023: सोना और चांदी की कीमतों में आज (सोमवार) भी तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में आज, 30 जनवरी, 2023 को यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी महंगा हुआ है.

Gold-Silver (Representational Image) Gold-Silver (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 30 जनवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57288 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 68334 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज यानी सोमवार सुबह  57288 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.  

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 57059 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52476 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42966 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 33514 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68334 रुपये की हो गई है.

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     57189 57288 99 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      56960 57288 99 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      52385 52476 91 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      42892 42966 74 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      33456 33514 58 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      68192 68334 142 रुपये महंगी 


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement