Advertisement

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर हुआ सस्ता, जानें सोने-चांदी की आज की कीमत

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें कि आज, 21 नवंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम में कमी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52558 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 60600 रुपये तक जा पहुंची है.

Gold Silver Rates Gold Silver Rates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ 52 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम घटने के बाद 60 हजार के पार आ गई है. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 52348 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48143 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 39419 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 30746 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60600 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 395 रुपये और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 393 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 362 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 296 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 232 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 720 रुपये सस्ती हो गई है. 

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52558 52406
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52348 52196
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48143 48004
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39419 39305
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30746 30658
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60600 60442

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement