Advertisement

फिर आने लगी सोने की कीमतों में तेजी, क्या सस्ता गोल्ड खरीदने का है ये सही मौका?

जून के महीने में आई लगातार गिरावट के बाद जुलाई में गोल्ड की कीमतें चमकनी शुरू हो गई हैं और ये 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े करीब नजर आने लगी हैं. पिछले वित्त वर्ष में गोल्ड ने जोरदार रिटर्न दिया था.

सोने की कीमतें में उछाल. सोने की कीमतें में उछाल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

सोने की कीमतें (Gold Price) एक बार फिर से चमकने लगी हैं. पिछले महीने आई गिरावट के बाद गोल्ड के भाव में लगातार दो हफ्ते से तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी डॉलर के 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने और यूएस CPI के दो साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया. चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई और सर्राफा निवेशकों के बीच खरीदारी में भारी रुचि देखी गई. सोने का भाव एक बार फिर से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े करीब पहुंच गया है. 

Advertisement

सोने के भाव में तेजी क्यों?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध 95 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 59,334 रुपये के स्तर पर समाप्त हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमत 1,955 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई. मार्केट के जानकार सोने की कीमतों में आई उछाल का कारण अमेरिका में कम हुई महंगाई को मानते हैं.

अमेरिकी मुद्रास्फीति दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. इस वजह से अटकलें तेज हो गई हैं कि यूस फेड शॉर्ट पीरियड में ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा. इसलिए, अमेरिकी डॉलर नीचे की ओर खिसकना शुरू हो गया और 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. इस वजह से सोने की कीमतों में उछाल आया और ये तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

गोल्ड का फ्यूचर आउटलुक

मार्केट के जानकारों का कहना है कि गोल्ड के लिए फ्यूचर आउटलुक सकारात्मक दिखाई देता है. विशेष रूप से अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण, जिसने 100.50 अंक पर एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर को पार कर लिया है. अगले साल यानी वित्त वर्ष 24 के अंत तक पहुंचने से पहले ही बेस केस परफॉर्मेंस के आधार पर सोने की कीमतें आसानी से 66000-68000 तक पहुंच सकती है.

ऐसे में सोने में निवेश करना आने वाले समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो पिछले वित्त वर्ष में घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों 52000 से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंची थीं. यानी भाव में 8000 रुपये का भारी उछाल आया था.

इस सप्ताह ऐसा रहा सोने का भाव

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 58,648 रुपये पर बंद हुईं. मंगलवार को भाव में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 58,713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को सोने का भाव 58,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ. गुरुवार को गोल्ड के भाव 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया और ये 59,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को गोल्ड 59,352 रुपये पर क्लोज हुआ.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement