Advertisement

Iran-Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध से बढ़ी टेंशन... अभी और महंगा होगा सोना, 9 दिन में इतनी हुई बढ़ोतरी

वहीं अब इजरायल और ईरान के बीच तनाव (Iran-Israel War) बढ़ने से फिर से गोल्‍ड के दाम में तेजी आने की संभावना और बढ़ गई है. दिल्‍ली में सोने के दाम 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा पर हैं.

सोने के दाम में इजाफा सोने के दाम में इजाफा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

पिछले कुछ समय से गोल्‍ड के रेट (Gold Rate) में तगड़ी उछाल आई है. ग्‍लोबल स्‍तर से लेकर भारत में गोल्‍ड के रेट अपने ऑट टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. साथ ही सिल्‍वर के दाम (Silver Rate) में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. अब ईरान-इजरायल के बीच वार से सोने के दाम में इजाफा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि गोल्‍ड और सिल्‍वर के रेट (Gold-Silver Rate) इससे और बढ़ सकते हैं. 

Advertisement

मार्च में 10 प्रतिशत की तेजी के बाद अप्रैल में भी सोने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. सोने के दाम में बढ़ोतरी को हवा फेड रिजर्व (Fed Reserve) की ओर से जारी महंगाई आंकड़े के बाद और मिली है. वहीं अब इजरायल और ईरान के बीच तनाव (Iran-Israel War) बढ़ने से फिर से गोल्‍ड के दाम में तेजी आने की संभावना है. 

रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा गोल्‍ड 
12 अप्रैल को कॉमेक्‍स गोल्‍ड जून वायदा के लिए 2,308.8 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस था, जबकि MCX पर कीमतें 73958 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं, जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. वहीं सिल्‍वर प्राइस मई वायदा के लिए एमसीएक्‍स पर 86126 रुपये प्रति 1 किलो था. सिल्‍वर में फरवरी के दौरान करीब 10 फीसदी और अप्रैल में 5 प्रतिशत की उछाल आ चुकी है. 

Advertisement

अप्रैल में इतना महंगा हुआ सोना-चांदी 
गोल्‍ड रेट की बात करें तो दिल्‍ली में 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 74 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गई है. गोल्‍ड रेट अप्रैल में यानी करीब 9 दिनों के दौरान 70605 रुपये प्रति 10 ग्राम से 3765 रुपये बढ़कर 74,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह सिल्‍वर रेट भी तेजी से बढ़े हैं. 1 अप्रैल को सिल्‍वर सर्राफा बाजार में 78 हजार रुपये प्रति किलो थे, लेकिन अब 85 हजार 500 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है. 

इजरायल और ईरान के बीच तनाव से क्‍यों बढ़ेंगे सोने के दाम? 
दरअसल गोल्‍ड-सिल्‍वर एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. ऐसे में युद्ध के बीच या महंगाई बढ़ने के बीच लोग ज्‍यादा जोखिम नहीं उठाते हुए सोना और चांदी जैसे धातुओं में निवेश करना पसंद करते हैं. अब ईरान-इजरायल के बीच युद्ध से गोल्‍ड की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है, जिस कारण इसके रेट में भी इजाफा होगा. 

शादियों का सीजन भी हो रहा शुरू 
भारत में ज्‍वेलरी की मांग भी बढ़ने वाली है, क्‍योंकि शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में गोल्‍ड और सिल्‍वर की खूब खरीदारी संभव है. साल 2022 में 1,081.9 टन और 2023 में 1,037.4 टन की रिकॉर्ड खरीद हुई थी, जिस कारण 2024 में भी रिकॉर्ड खरीदारी होने की उम्‍मीद है. इसलिए सोने के दाम में और इजाफा हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement