Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज फिर हुआ महंगा, जानिए कीमतों में कितना आया उछाल

Today Gold-Silver Price Updates: सोना-चांदी की कीमतों में बीते एक दिन के मुकाबले मामूली उछाल देखा गया है. आज सुबह के वक्त 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जबकि चांदी की कीमत 63013 रुपये प्रति किलो है.

Gold-Silver Price in India Latest Updates Today 15 September 2021-सोने-चांदी का रेट Gold-Silver Price in India Latest Updates Today 15 September 2021-सोने-चांदी का रेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

Gold-Silver Latest Price Today 15 September 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार) सोना-चांदी की कीमतों में बीते एक दिन के मुकाबले मामूली उछाल देखा गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (15 सितंबर) सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 63013 रुपये प्रति किलो है. सोना (Gold) और चांदी (Silver) दोनों ही धातुओं के भाव में बीते एक दिन के मुकाबले बढ़त हुई है. हालांकि, सुबह की तुलना में शाम को सोना मामूली सस्ता हुआ तो वहीं, चांदी और महंगी हो गई.

Advertisement

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. बता दें कि आभूषण खरीदते वक्त सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का आज के रेट 

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47382 47255
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47192 47066
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43402 43286
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35537 35441
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27718 27644
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  63013 63081

शाम में सोना हुआ सस्ता, चांदी की और बढ़ी कीमत 
शाम के समय सोना सुबह के मुकाबले सस्ता हुआ तो वहीं चांदी का भाव और बढ़ गया. सुबह की तुलना में बुधवार शाम 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 47255 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का रेट 63081 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.

Advertisement

मंगलवार की मुकाबले कितना बदला सोना-चांदी का रेट?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (15 सितंबर) की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो मंगलवार की शाम को 47017 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी भी महंगी हुई है. चांदी का भाव 63013 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते एक दिन पहले शाम को 62806 रुपये प्रति किलो था.

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

Advertisement

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement