Advertisement

Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज कीमतों में आई कितनी गिरावट

Today Gold-Silver Rate Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में धनतेरस से ठीक एक दिन पहले सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. ऐसे में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं नवंबर महीने के पहले दिन सोना-चांदी के रेट में कितनी गिरावट आई है.

Gold-Silver Price Latest Updates Today 1 November 2021. Gold-Silver Price Latest Updates Today 1 November 2021.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से हुआ सस्ता
  • 65 हजार रुपये किलो से नीचे चांदी का भाव

Gold-Silver Prices Latest Updates Today 01 November 2021: धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले आज यानी 01 नवंबर को सोना और चांदी दोनों के भाव में मामूली गिरावट आई है. ऐसे में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. आइए शुद्धता के अनुसार जानते हैं सोना-चांदी कितना सस्ता हुआ है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 1 नवंबर  की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. जिसके बाद 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में भी 140 रुपये की कमी देखी गई है. चांदी का रेट घटकर 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है.

बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (29 अक्टूबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47975 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 64508 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.

आज का भाव
  शुद्धता   सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47776  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47585      
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43763      
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35832      
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27949      
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 64368      

 

Advertisement

बीते सप्ताह की तुलना में कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement