Advertisement

Gold Price Today: सोने के दामों में मामूली बढ़त, चांदी की कीमत में आया उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 86300 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 86346 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

Gold Price Today in India: Gold Price Today in India:
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 मार्च, 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 96 हजार रुपये प्रति किलो है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86346 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 96898 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 86300 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 86346 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 79093 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 64760 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 50512 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     86300 86346 46 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      85954 86000 46 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      79051 79093 42 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      64725 64760 35 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      50486 50512 26 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      95993 96898 905
 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement