Advertisement

Gold-Silver Price Today: चुनावी नतीजों के अगले दिन सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold Silver Price Today: शुक्रवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 512 रुपये की गिरावट आई है. इसी के साथ, सोने की कीमत आज 52368 रुपये हो गई है, जो बीते कारोबारी दिन 52880 रुपये प्रति दस ग्राम थी.

Gold-Silver Price Today, 11th March 2022 Gold-Silver Price Today, 11th March 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • सोने की कीमत में बड़ी गिरावट
  • सोने-चांदी के दाम जारी

Gold-Silver Price Today, 11th March 2022: भारतीय सर्राफा बाजार रोजाना सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी करता है. चुनावी नतीजों के अगले दिन शुक्रवार यानी 11 मार्च को जारी किए गए दामों के मुताबिक सोना और दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई है. सोने-चांदी की कीमतों पर रूस और यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) की मार भी लगातार देखने को मिल रही है. 

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 512 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई है. इसी के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 52368 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं आज चांदी भी सस्ती हुई है. 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी 438 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ चांदी की कीमत 69377 प्रति किलो हो गई है. 

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52368 52462
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  52158 52252
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47969 48055
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  39276 39347
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30635 30690
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  69377 69713

​आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 510 रुपये सस्ता होकर 52158 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 469 रुपये सस्ता होकर 47969 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 384 सस्ता होकर 39276 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट आई है. इसी के साथ यह 30635 रुपये पहुंच गया है.

Advertisement

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.   

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement