Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने के रेट में टूट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, देखें आज का भाव

Today Gold-Silver Price In India: सोने की कीमत में मंगलवार को गिरावट देखी गई है. वहीं, घरेलू बाजार में चांदी के भाव में भी उतार चढ़ाव देखा गया है. आइए जानते हैं सोना-चांदी के रेट में आज कितना हुआ बदलाव.

bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 29th june 2021 bjarates.com, Gold Price and Silver Rate today 29th june 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 29 june 2021: घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी उतार-चढ़ाव देखा गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक दिल्ली के बाजार में मंगलवार सुबह को 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold Price) की कीमत सोमवार के मुकाबले 10 रुपये की मामूली टूट के साथ 47079 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, चांदी की कीमत 65 रुपये मजबूत होकर 68269 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. हालांकि, शाम के समय चांदी के रेट फिर गिर गए.

Advertisement

Todays Gold and Silver Rate In Market: मंगलवार को बाजार में सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47079 47008
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46890 46820
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43124 43059
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35309 35256
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27541 27500
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68269 67806

सुबह के मुकाबले शाम को भी सस्ता हुआ सोना-चांदी 
मंगलवार शाम को सोना-चांदी की कीमत सुबह के मुकाबले और घट गई है.. शाम 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने 71 रुपये और सस्ता होने के साथ 47008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी भी सुबह के मुकाबले काफी सस्ती हुई है. चांदी के रेट शाम को 463 रुपये घटने के बाद कीमत 67806 रुपये प्रति किलो हो गई. 

Advertisement
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

 

क्या रहे थे सोमवार को सोने-चांदी के रेट?

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक दिल्ली के बाजार में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold Price) की कीमत 116 रुपये कम होकर 47212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं, चांदी की कीमत 263 रुपये की फिसलन के साथ 68417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

सोमवार की शाम सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सुबह के मुकाबले शाम को सोना 123 रुपये की फिसलन के साथ 47089 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में 213 रुपये की टूट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी का भाव कम होकर 68204 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

सोने की कीमत उसकी शुद्धता के आधार पर तय की जाती है. ऐसे में आप जब सोना बेचने के लिए जाएंगे तो उसकी शुद्धता के आधार पर कीमत को आंका जाएगा. सारे सुनार पुराने गहनों को पिघलाकर ही नए गहने बनाते हैं. ऐसे में उनके लिए पुराना सोना कच्चा माल ही होता है. इसलिए नए नियम लागू होने के बाद भी आपको आपके सोने की कीमत मिल जाएगी. इस दौरान आप पुराना सोना देकर नया सोना भी ले सकते हैं और चाहें तो पुरानी ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग करवा सकते हैं.

Advertisement

पुरानी ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के लिए आपको 35 रुपये की फीस देनी होगी और इस पर जीएसटी अलग से चुकाना होगा. साथ ही आप न्यूनतम 200 रुपये देकर अपनी पुरानी ज्वेलरी की शुद्धता की जांच करवा सकते हैं, इस पर आपको अलग से जीएसटी देना होगा. इस जांच के लिए देशभर में सेंटर बनाए गए हैं, जिसकी जानकारी आप अपने सुनार से भी ले सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement