Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, आज इतने रुपये हो गया सस्ता

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए आज का दिन राहत लेकर आया है. दरअसल, दोनों के ही रेट्स में आज कमी दर्ज की गई है. मंगलवार को 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51437 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 57622 रुपये में बिक रही है. बता दें कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं.

Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • सोने-चांदी की कीमत में आज आई कमी
  • 10 ग्राम सोना 51437 रुपये में बिक रहा

Gold-Silver Rates Today, Sona Chandi Bhav 2 August 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के खरीदारों के लिए आज का दिन राहत लेकर आया है. दरअसल, दोनों के ही रेट्स में आज कमी दर्ज की गई है. मंगलवार को 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51437 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 57622 रुपये में बिक रही है. 

Advertisement

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51231 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47116 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 38578 रुपये का हो गया है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 30091 रुपये में बिक रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत आज 57622 रुपये प्रति किलो हो गई है.

कितने घटे सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 231 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 230 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 212 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो आज इसकी 173 रुपये कीमत कम हो गई है. 585 प्योरिटी वाला सोना आज 135 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 757 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  51437 51549
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51231 51343
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47116 47219
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   38578 38662
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30091 30156
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  57622 57904

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price Today

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

Advertisement

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement