Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के ग्राहकों को बड़ी राहत, आज इतने रुपये हो गया सस्ता

Gold Price Today: सोने-चांदी के ग्राहकों को आज बड़ी राहत मिली है. आज दोनों के ही दाम में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50182 रुपये में मिल रहा है, तो एक किलो चांदी के दाम घटकर 54737 रुपये हो गए हैं.

Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज
  • 50182 रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Gold-Silver Price Today, 21 July Sona Chandi Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी (Gold-Silver Price Today) के दाम जारी कर दिए गए हैं. ग्राहकों को आज राहत मिली है. दरअसल, सोने और चांदी, दोनों में ही आज गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना जहां आज 50182 रुपये में मिल रहा है, वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 54737 रुपये में हो गई है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना आज 49981 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 45967 रुपये का है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 37637 रुपये हो गई है. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 29356 रुपये में बिक रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो आज यह 54737 रुपये में मिल रही है. 

कितने रुपये कम हुए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी, दोनों की कीमतें आज कम हुई हैं. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 371 रुपये, 995 शुद्धता वाला सोना 370 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 340 रुपये सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 278 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 218 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 630 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50182 49972
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49981 49772
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45967 45774
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37637 37479
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29356 29234
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54737 53907

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

Advertisement

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement