Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी, आज फिर हो गया सस्ता, चेक कर लें ताजा रेट्स

Gold-Silver Rates: ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 47836 रुपये, 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47644 रुपये है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 27984 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 43818 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, एक किलो चांदी 60094 रुपये में बिक रही है.

Gold-Silver Price Today, 10 December 2021 Gold-Silver Price Today, 10 December 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • सोने-चांदी के दाम फिर बदले
  • आज फिर कम हो गई सोने-चांदी की कीमत

Gold-Silver Rates Today, 10 December 2021 Sone Chandi Ke Daam: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के शुक्रवार के दाम जारी हो गए हैं. दस ग्राम सोने की कीमत 47836 रुपये है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 60094 रुपये है. पिछले दिन की तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 47836 रुपये, 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47644 रुपये है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 27984 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement

इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 43818 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो यह 35877 रुपये में और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 27984 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी के रेट्स में भी आज बदलाव आया है. अब यह 60094 रुपये प्रति किलो हो गई है.

Gold-Silver Price Today

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. आज 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 132 रुपये सस्ता हो गया है. उधर, 995 शुद्धता वाला सोना 47776 रुपये से आज 47776 रुपये पर आ गया है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोना भी 132 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 121 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो यह अब 99 रुपये कम में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28061 रुपये से घटकर आज 27984 रुपये में हो गया है. कल की तुलना में यह 10 ग्राम सोना 77 रुपये सस्ता हुआ है. एक किलो चांदी अब 894 रुपये सस्ती होकर 60094 रुपये में बिक रही है.

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार का भाव शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     47968 47836 47816
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      47776 47774 47625
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      43939 43937 43799
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      35976 35975 35862
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28061 28060 27972
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      60988 61219 60155

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement