Advertisement

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज कितना कम हुआ भाव

Today Gold-Silver Price: हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में फिसलन हुई. आइए जानते हैं, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी सोने-चांदी के आज के भाव के बारे में...

Gold-Silver Price today in india 12 july 2021: सोने-चांदी के भाव Gold-Silver Price today in india 12 july 2021: सोने-चांदी के भाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 12 July 2021: दिल्ली के घरेलू बाजार में सप्ताह की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में फिसलन के साथ हुई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सोमवार यानी 12 जुलाई को सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

घरेलू बाजार में सुबह के समय दिल्ली में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत 47771 रुपये प्रति 10 ग्राम रही जो शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत भी कम होकर 68641 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जिसका रेट पिछले कारोबारी सत्र में 68789 रुपये प्रति किलो था.

Advertisement

Today Gold Rate: सोने-चांदी का आज यानी 12 जुलाई का रेट 

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47771 47846
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47580 47654
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43758 43827
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35828 35885
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28946 27990
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  68641 68585

शाम को महंगा हुआ सोना, चांदी के गिरे रेट

सोमवार को शाम करीब 6 बजे के अपडेट्स के मुताबिक सोने की कीमत में सुबह के मुकाबले 75 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखी गई. सुबह के मुकाबले चांदी 56 रुपये सस्ती हो गई. सोने-चांदी की कीमतों में हुए बदलाव के बाद सोना 47846 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68585 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. हालांकि शुक्रवार की तुलना में सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

 

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

शुक्रवार को कितना हुआ फेरबदल

शुक्रवार को सोना का भाव 461 रुपये की फिसलन के साथ 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी की कीमत भी 253 रुपये की गिरावट के साथ 68789 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement