Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में फिर गिरावट, जानें आज के रेट

Gold Rate Silver Price Today 5th August 2021: सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) द्वारा जारी रेट के अनुसार, आज सोने के भाव में मामूली कमी दर्ज की गई है.

Gold Rate Silver Price Today 5th August 2021 Gold Rate Silver Price Today 5th August 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 5th August 2021: सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है. सोना चांदी की कीमतों में आई गिरावट से सराफा बाजार में रौनक फिर लौट आई है. आज सुबह सोने का भाव 41 रुपये लुढ़का है. इसी तरह चांदी के भाव में 669 रुपये प्रति ग्राम तक फिसल गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association)  द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज सोने का भाव 48009 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी के साथ चांदी का भाव 669 रुपये प्रति किलोग्राम की फिसलन के साथ 67572 रुपये पर खुला था. 

Advertisement

हालांकि, शाम के समय सोने के कीमतों में गिरावट जारी रही. कारोबारी सत्र का दौरान सोने के भाव 48006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. साथ ही चांदी का भाव 67596 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है. 

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48009 48006
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47817 47814
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43976 43973
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36007 36005
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28085 28084
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67572 67596

आज का रेट...

24 कैरेट सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 4801.00 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 4398 रुपये प्रति एक ग्राम है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

Advertisement

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement