
सोना-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि अमेरिका ने भारत समेत 180 देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है. वहीं अमेरिका के एक्शन पर रिएक्शन देते हुए कनाड़ा ने 25% और अब चीन ने 34% टैरिफ लगाने को कहा है. जिस कारण ट्रेड वॉर और ग्लोबल मंदी का रिस्क बढ़ा है और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने से भारत में सोना-चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) भी तेजी से गिरी है.
आज सोना इतना हुआ सस्ता
सोना के भाव (Gold Rate) में दो दिन के दौरान 2000 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. वहीं सिल्वर रेट में 7 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. MCX पर 5 जून वायदा के लिए सोने का भाव आज 300 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि कल यानी गुरुवार को सोने का रेट (Gold Rate Today) करीब 2000 रुपये घटा था. अभी एमसीएक्स पर 5 जून वायदा के लिए गोल्ड का रेट 89750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी का भाव (Silver Rates)
मल्टी कमोडिटी मार्केट में चांदी की कीमत पिछले दो दिन के दौरान 7000 रुपये से ज्यादा घट चुकी है. आज चांदी के भाव में 3000 रुपये की कटौती हुई है. 5 जून वायदा के लिए चांदी का भाव (Silver Price Today) 91362 रुपये प्रति किलो है. वहीं कल चांदी के भाव में करीब 5500 रुपये की कमी आई थी. दो दिन में चांदी का भाव वायदा बाजार में 8000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की कमी आई है.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है सोना-चांदी का रेट्स?
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड रेट 3092 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जिसमें 20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स की बात करें तो यह 0.1600 टूटा है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का भाव
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 89948 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 82724 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 67733 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 52831 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.