Advertisement

Gold-Silver Price Today: छोटी दिवाली पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में बड़ी गिरावट! चेक करें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 03 November: सोने-चांदी के दाम बीते दिन यानी धनतेरस की तुलना में कम हुए हैं. ठोटी दिवाली की सुबह आज यानी 03 नवंबर को 999 प्योरिटी का गोल्ड प्रति दस ग्राम (999 Purety Gold Price) 47512 रुपये हो गया है. पिछले दिन के मुकाबले 324 रुपये सोना सस्ता हुआ है.

Gold-Silver Rates Today 03, November, 2021 Gold-Silver Rates Today 03, November, 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • धनतेरस की तुलना में छोटी दिवाली पर कम हुए दाम
  • छोटी दिवाली पर सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट

Gold-Silver Price Today Latest 03 November 2021 Chhoti Diwali:  भारतीय सर्राफा बाजार में छोटी दिवाली (Chhoti Diwali Gold-Silver Price) के दिन सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Latest Today) में बड़ा बदलाव आया है. बीते दिन की तुलना में आज (बुधवार) यानी 03 नवंबर को सोने-चांदी के दाम कम हुए हैं. सुबह के समय 999 प्योरिटी का गोल्ड (999 Purety Gold Price) 47512 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जो बीते कारोबारी दिन के शाम के रेट के मुकाबले 324 रुपये सस्ता है.

Advertisement

995 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गोल्ड की बात करें तो प्रति दस ग्राम की कीमत 322 रुपये कम होकर 47322 हो गई है. वहीं, चांदी की बात करें तो इसके दामों में भी कमी आई है. पिछले दिन की तुलना में चांदी 1327 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है. एक किलो चांदी के दाम बुधवार (03 November, Silver Price) को 62,881 रुपये हो गए हैं.

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी का आज का भाव

  शुद्धता  मंगलवार शाम का भाव बुधवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47836 47512
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47644 47322
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43818 43521
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35877 35634
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27984 27795
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64208 62881

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के जरिए से अलग-अलग प्योरिटी वाले सोने-चांदी के दामों और उसमें हुए बदलाव की रोजाना जानकारी मिलती है. ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं. हालांकि, इन दामों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. ऐसे में जब इन गोल्ड रेट्स के अनुसार ज्वेलरी बनवाई जाती है तो उनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं.

Advertisement

धनतेरस की तुलना में छोटी दिवाली पर कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

ibjarates.com पर सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. पहला आंकड़ा दोपहर में आता है, जबकि दूसरा शाम को. दोनों दामों से पता चलता है कि सोने-चांदी के दाम कितने बदल गए हैं. धनतेरस यानी मंगलवार के मुकाबले सोने-चांदी के दामों में बुधवार (छोटी दिवाली) के दिन काफी कमी आई है.

बीते दिन 999 प्योरिटी वाला गोल्ड प्रति दस ग्राम 47836 पर बंद हुआ था. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड 47644, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड 43818, 750 शुद्धता वाले सोने 35877 और 585 प्योरिटी वाले की कीमत 27984 रुपये रही थी. इसके अलावा, चांदी (Silver) के दाम 64208 रुपये प्रति किलो थे. 

Gold-Silver Rates

फोन पर भी जान सकते हैं Gold-Silver Price

बता दें कि ibja केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गईं छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को रेट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. फोन करने के कुछ देर बाद ही आपको एसएमएस के माध्यम से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स की जानकारी दे दी जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement