Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज कीमतों में आई कितनी गिरावट

Today Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी मंगलवार को सुबह 999 शुद्धता वाला सोने की कीमत में 48 रुपये की गिरावट देखी गई. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 65 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है. सोना-चांदी दोनों ही आज सस्ते हुए हैं.

Gold Rate Silver Price Today 28 September 2021 Gold Rate Silver Price Today 28 September 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • सोना और चांदी की कीमतों में आई मामूली गिरावट
  • सोमवार के मुकाबले सस्ता हुआ सोना और चांदी

Gold Rate Silver Price Today 28 September 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं. सोने की कीमत की चमक मामूली फीकी पड़ी तो वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (मंगलवार) यानी 28 सितंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 48 रुपये की कमी देखी गई. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 65 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

सोना-चांदी का आज का भाव

  शुद्धता  सोमवार शाम का भाव मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46170 46122
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  45985 45937
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42292 42248
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34628 34592
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27009 26981
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  60341 60276

सोमवार के मुकाबले आज सोने-चांदी के भाव में कितना हुआ बदलाव

सोमवार की शाम को 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46170 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. जो मामूली बढ़त के साथ आज यानी मंगलवार को सोने का रेट घटकर 46122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 65 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. जो सोमवार शाम 999 शुद्धता वाले चांदी का रेट 60341 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था, जो आज सुबह गिरावट के साथ 60276 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. सोना-चांदी दोनों ही मामूली सस्ता हुआ है.

Advertisement

शाम को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

शाम को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले और कमी देखने को मिली. जहां 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46122 से घटकर 45957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट भी 60276 से गिरकर 59628 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.

मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement