Advertisement

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल, जानें हफ्ते भर के सर्राफा बाजार का हाल

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, 24 कैरेट सोने का भाव  49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बना हुआ है. जबकि चांदी 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है. आइए जानते हैं हफ्ते भर में कितना बदला गोल्ड-सिल्वर का रेट.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • सोना 601 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा
  • चांदी में 880 रुपये प्रति किलो की उछाल

Gold-Silver Price Latest Updates: राष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच 24 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बना हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में मामूली उछाल आया है. इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव में 601 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 880 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, हफ्ते की शुरुआत में सोना का रेट 48190 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी की कीमत 60931 से घटकर 61811 रुपये प्रति किलो हो गई. बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 601 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 880 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं. 

  शुद्धता 13 दिसंबर का रेट 17 दिसंबर के रेट रेट में बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     48190 48791 601
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      47997 48596 599
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      44142 44693 551
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      36143 36593 450
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28191 28543 352
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      60931 61811 880

शुक्रवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव?
बीते सप्ताह के आखिरी दिन इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार यानी 17 दिसंबर सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 48761 रुपये था जो शाम के समय 48791 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत उछाल के साथ 61711 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 61811 रुपये प्रति किलो हो गई.

Advertisement
Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

Gold-Silver Rates: बीते एक सप्ताह में किस दिन कितना रहा सोने-चांदी का रेट

 

 

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान- 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

  • 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
  • 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
  • 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
  • 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement