Advertisement

Gold-Silver Price Today: महंगा हो गया सोना, चांदी की कीमत घटी, जानें आज का भाव

Gold-Silver Prices Updates: सोने-चांदी खरीदने से पहले सर्राफा बाजार में प्योरिटी के हिसाब से रेट जानना जरूरी है. आज, 06 अक्टूबर की सुबह सोना के दाम में बढ़त देखी गई. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोना के दाम 51792 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 60894 रुपये तक जा पहुंची है.

Gold-Silver Rates Today Gold-Silver Rates Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने के भाव में तेजी देखी गई, तो वहीं चांदी की कीमतों में कमी हुई है. आज, 06 अक्टूबर की सुबह सोने के दाम बढ़ गए तो वहीं, चांदी की कीमतें घटी हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर  51 हजार के पार पहुंच गए हैं. जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम घटकर 60 हजार के पास पहुंच गए हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51585 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47442 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38844 रुपये पर आ गए हैं. 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30298 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 60894 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 506 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 504 रुपये बढ़ गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 464 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 379 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 296 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 140 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51792 51838
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51585 51630
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47442 47484
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38844 38879
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30298 30325
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60894 60670

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement