Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव में मामूली उछाल, चांदी हो गई सस्ती, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 9 May 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Sona Chandi ka Bhav) में मामूली इजाफा हो रहा है तो वहीं, चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है. 24 कैरेट शुद्ध सोने (Gold) का भाव 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बना हुआ है.

Gold-Silver Prices Today 9 May 2022: सोना-चांदी का भाव Gold-Silver Prices Today 9 May 2022: सोना-चांदी का भाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 51 हजार के पार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
  • 62 हजार रुपये किलो से अधिक चांदी की कीमत

ibjarates.com, Gold-Silver Price Today 9 May 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) यानी 9 मई की सुबह सोने की कीमतों (Gold Rates) में मामूली उछाल आया है, जबकि चांदी के भाव (Silver Rates) में गिरावट देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 9 मई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बिक रहा है. जबकि चांदी (Silver Price) के भाव में बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार शाम की तुलना में मामूली गिरावट आई है. बता दें कि लंबे समय से सोना 51 हजार के पार तो चांदी 62 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक बिक रही है.

Advertisement

ibjarates.com के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट मामूली उछाल के साथ 51699 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट सस्ता होने के साथ अब 62352 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी के लेटेस्ट  रेट

  शुद्धता शुक्रवार शाम का भाव सोमवार सुबह की भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     51692 51699 7 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      51485 51492 7 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      47350 47356 6 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      38769 38774 5  रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      30240 30244 4 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      62530 62352 178 रुपये (सस्ती)

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

शुक्रवार से अब तक कितने बदल गए रेट?

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. जबकि 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. इसके अलावा 14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement