Advertisement

Gold-Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में आज यानी 21 अप्रैल, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

Gold-Silver Rates (Representational Image) Gold-Silver Rates (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

Gold-Silver Rates Today, April 21: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60446 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 74763 रुपये है.

Advertisement

बता दें, कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है. इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार रेट्स जरूर चेक कर लें. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60616 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  60446 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60616 60446 170 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      60373 60204 169 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55524 55369 155 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45462 45335 127 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35460 35361 99 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      75419 74763 656 रुपये सस्ती

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर  60204 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55369 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45335 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35361 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74763 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement