Advertisement

Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल, जानिए आज कितने में बिक रहा

Sone-Chandi Ke Daam: सोना-चांदी के खरीदारों को बता दें कि आज सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल देखा गया है. 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 86 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी आज 284 रुपये महंगी हो गई है. यहां पढ़िए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स.

Gold-Silver Rates Today Gold-Silver Rates Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

Gold-Silver Price Today, August 17: भारतीय सर्राफा बाजार ने बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 52147 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स बढ़ कर 58005 रुपये पहुंच गए हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, बुधवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51939 रुपये में बिक रहा है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47767 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39110 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30506 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 58005 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 86 रुपये ,  916 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 64 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 284 रुपये महंगी हो गई है.

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52147 52034
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51939 51826
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47767 47663
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39110 39025
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30506 30440
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 58005 57821

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement