Advertisement

Gold-Silver Price Today: गोल्ड हुआ महंगा, सिल्वर की कीमत में गिरावट, जानें सोना-चांदी का दाम

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें आज, 28 नवंबर की सुबह सोने के दाम में तेजी देखी गई है. वहीं, चांदी सस्ती हुई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52673 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 61445 रुपये तक जा पहुंची है.

Gold-Silver Rates Today (Representational Image) Gold-Silver Rates Today (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह सोने के दाम में तेजी देखी गई है तो वहीं चांदी के दामों में कमी देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 52 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 61 हजार के पार बने हुए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 52462 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48289 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39505 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30814 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61445 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 13 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 52 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 10 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 8 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 384 रुपये सस्ती हो गई है. 

Gold-Silver Rates Today

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement
  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52673 52852
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52462 52640
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48289 48412
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39505 39639
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30814 30918
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61445 62110

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement