Advertisement

Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी का रेट हुआ जारी, जानिए आज किस दाम में मिल रहा गोल्ड-सिल्वर

Sona-Chandi Ka Bhav: सोने-चांदी के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं. आज भी सोने-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 77 रुपये कम दाम में बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 59,666 रुपये पहुंच गई है.

Gold-Silver Rates Today Gold-Silver Rates Today
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • 59,666 रुपये में मिल रही चांदी
  • सोने की कीमत में आई मामूली कमी

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में आज भी कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50,776 रुपये का हो गया है वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम गिरकर 59,666 रुपये हो गई है.

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी किए गए 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 50,573 रुपये हो गए हैं. 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 46,511 रुपये में मिल रहा है, जबकि 750 शुद्धता का सोना आज 38,082 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 29,704 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 59,666 रुपये में बिक रही है.

Advertisement

जानिए आज कितने में बिक रहा सोना-चांदी

  शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50776 50829
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50573 50625
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46511 46559
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38082 38122
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29704 29735
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 59666 59350

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी
सोने-चांदी के दाम में रोजाना ही बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 77 रुपये कम दाम में बिक रहा है. 995 शुद्धता के सोने के दाम आज 76 रुपये कम हुए हैं, जबकि 916 प्योरिटी वाला सोना 70 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 750 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 58 रुपये कम कीमत में बिक रहा है. 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 45 रुपये सस्ता हो गया है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 333 रुपये कम हो गई है.

Advertisement

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क?
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement