Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोने का भाव आज 52 हजार के पार, चांदी की कीमत में भी आया बड़ा उछाल

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें आज, 15 नवंबर की सुबह सोने और चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52877 रुपये पहुंच गया है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62467 रुपये तक जा पहुंची है.

Gold-Silver Rates Today (Representational Image) Gold-Silver Rates Today (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में उछाल देखा गया है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50 हजार के पार बना हुआ, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर के 60 हजार के पार पहुंचे हुए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 52665 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48435 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39658 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30933 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 62467 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 447 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 445 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 409 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 335 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 261 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 884 रुपये महंगी हो गई है. 

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement
  शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52877 52823
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52665 52611
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48435 48386
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39658 39617
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30933 30902
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62467 62270

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement