Advertisement

World Bank ने फिर जताया भारत पर भरोसा, कहा- 'ग्रोथ को लेकर कोई टेंशन नहीं...'

World Bank On India Economy: विश्व बैंक ने भारत पर भरोसा जताया है और इंडियन इकोनॉमी के प्रति उत्साह जाहिर करते हुए निवेशकों को यहां इन्वेस्ट करने की सलाह दी है.

विश्व बैंक ने निवेशकों को भारत में निवेश की सलाह दी विश्व बैंक ने निवेशकों को भारत में निवेश की सलाह दी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

विदेश से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. विश्व बैंक (World Bank) ने इंडियन इकोनॉमी पर भरोसा जताया है और दुनियाभर के निवेशकों को भारत में निवेश करने की सलाह दी है. बुधवार को एडवांटेज असम 2.0 व्यापार सम्मेलन में बोलते हुए वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्‍टर ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि मामूली मंदी के बावजूद भारत का भविष्य उज्जवल है और हम देश की आर्थिक संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव हैं.

Advertisement

भारत की ग्रोथ को लेकर कोई चिंता नहीं
World Bank के कंट्री डायरेक्‍टर ने कहा कि भारत की ग्रोथ रेट (India's Growth Rate)  में मामूली गिरावट की संभावना जरूर है, लेकिन हम इस समय इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. भारत की विकास दर के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि महज एक फीसदी के उतार-चढ़ाव से Indian Economy को लेकर विश्व बैंक का पॉजिटिव नजरिया नहीं बदलेगा, क्योंकि भारत इस समय इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

निवेशकों से की ये अपील 
पीटीआई के मुताबिक, ऑगस्टे तानो कोउमे (Auguste Tano Kouame) ने कहा कि फिलहाल के जीडीपी के आंकड़ों को लेकर अगर कोई टेंशन में है, तो हम कहेंगे चिंता की कोई बात नहीं है, भारत दुनिया में चमकता हुआ सितारा है. अगर आप इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर भारत में आएं और निवेश करें, इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ इसे निवेश के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनाती है. 

Advertisement

भारत को सहायता बढ़ाने पर विचार
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2024 में आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.2 फीसदी लगाया है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 8.2 फीसदी था. इस बीच एएनआई की रिपोर्ट पर गौर करें, तो विश्व बैंक के भारत के कंट्री डायरेक्टर अगस्टे टानो कौमे ने कहा है कि World Bank भारत को अपनी वित्तीय सहायता बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है, जिसमें उसकी सहयोगी संस्थाएं भी शामिल हैं.

निवेशकों के सेंटिमेंट पर होगा असर!
विश्व बैंक (World Bank) की ओर से ये गुड न्यूज ऐसे समय में आई है, जबकि भारतीय शेयर बाजारों से लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है. ऐसे में World Bank के कंट्री डायरेक्टर का ये बयान निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर डालने वाला साबित हो सकता है और न केवल शेयर बाजारों (Stock Markets), बल्कि देश में तमाम सेक्टर्स में विदेशी निवेश बढ़ने से ग्रोथ (Growth Rate) को और भी रफ्तार मिल सकती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement