Advertisement

अब नहीं लगेगा गूगल टैक्स, भारत 1 अप्रैल से विदेशी डिजिटल विज्ञापनों पर 6% शुल्क खत्म कर देगा

साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्‍स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्‍स लगाया गया. टैक्‍स को समाप्‍त करना अमेरिका के साथ व्‍यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्‍सा है, जिसने पहले इस टैक्‍स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्‍क लगाने की धमकी दी थी.

गूगल टैक्‍स खत्‍म होगा गूगल टैक्‍स खत्‍म होगा
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

अमेरिका से व्‍यापार वार्ता और टैरिफ तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत 1 अप्रैल से गूगल और मेटा जैसी विदेशी तकनीकी कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन विज्ञापन सर्विस पर 6 फीसदी शुल्‍क, जिसे आमतौर पर 'गूगल टैक्‍स' के रूप में जाना जाता है, हटाने जा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला फाइनेंस बिल 2025 में संशोधन का हिस्‍सा है, जिसका उद्देश्‍य भारत और अमेरिका के बीच व्‍यापार संबंधों में सुधार करना है. 

Advertisement

साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्‍स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्‍स लगाया गया. टैक्‍स को समाप्‍त करना अमेरिका के साथ व्‍यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्‍सा है, जिसने पहले इस टैक्‍स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्‍क लगाने की धमकी दी थी. टैक्‍स को हटाने से तकनीकी दिग्गजों को लाभ होने की उम्मीद है, जिससे विज्ञापन लागत कम होगी और उनके लाभ मार्जिन में वृद्धि होगी. 

EY के वरिष्ठ सलाहकार सुधीर कपाड़िया ने रॉयटर्स से कहा कि ये शुल्क हटाना सरकार का एक स्मार्ट कदम है, क्योंकि कलेक्‍शन बहुत अधिक नहीं था और यह अमेरिकी सरकार के लिए चिंता का विषय था. इस कदम को आगे के व्यापार विवादों को रोकने और एक स्थिर व्यापारिक माहौल बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.  

Advertisement

गूगल और मेटा जैसे प्‍लेटफॉर्म पर विज्ञापन लागत कम करने से भारतीय व्यवसायों द्वारा डिजिटल विज्ञापन पर अधिक खर्च करने को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप इन प्लैटफॉर्म पर अधिक विज्ञापनदाता आकर्षित होंगे और उनके राजस्व में वृद्धि होगी. इसके अलावा, इस कदम से इन तकनीकी कंपनियों के लिए प्रॉफिट में सुधार होने की संभावना है. 

इस फैसले से भारत के डिजिटल क्षेत्र में और अधिक विदेशी निवेश आने की भी उम्मीद है. डिजिटल विज्ञापन को सस्ता बनाकर सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और विकास और नवाचार के अवसर प्रदान करने की उम्मीद करती है. 

टैक्‍स हटाने के साथ-साथ सरकार विदेशी टेक कंपनियों को पहले से उपलब्ध कुछ टैक्‍स छूट को भी कैंसिल करने की योजना बना रही है. हालांकि टैक्‍स हटा दिया जाएगा, लेकिन इन कंपनियों पर अभी भी अन्य प्रावधानों के तहत टैक्‍स लगाया जा सकता है, जिससे एक संतुलित टैक्‍स बना रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement