Advertisement

सरकार टेंशन में, UPI फ्रॉड के केस 85% बढ़े... 6 महीने में 485 करोड़ रुपये की ठगी! 

आंकड़ों की बात करें तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2023 में देश में UPI फ्रॉड के मामले 85 फीसदी बढ़े हैं.

digital scam digital scam
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

देश में डिजिटल पेमेंट के चलन के रफ्तार पकड़ने के साथ-साथ उससे जुड़े फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर डिजिटल पेमेंट में UPI पेमेंट सबसे आगे है तो इसी से जुड़े फ्रॉड भी सबसे ज्यादा हैं. दरअसल, लोग राशन खरीदने से लेकर महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने तक और बिल पेमेंट के साथ ही ट्रेन टिकट, होटल बुकिंग जैसे हर काम के लिए UPI से पेमेंट कर रहे हैं. इस तेजी ने साइबर ठगों को भी UPI से जुड़े फ्रॉड बढ़ाने का मौका दे दिया है.

Advertisement

अगर आंकड़ों की बात करें तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2023 में देश में UPI फ्रॉड के मामले 85 फीसदी बढ़े हैं. 2022-23 में 8300 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजेक्शन हुए जिनमें करीब 140 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और उस साल इनके फ्रॉड से जुड़े सवा सात लाख मामले सामने आए जिनमें लोगों से 573 करोड़ रुपये ठगे गए.

डिजिटल स्कैम में तेजी से इजाफा

वहीं 2023-24 में 13 हजार 100 करोड़ से ज्यादा और करीब 200 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हुए जिनमें फ्रॉड के मामलों की संख्या 13.4 लाख रही और कुल ठगी की रकम 1 हजार 87 करोड़ रुपये थी. इस साल अप्रैल-सितंबर तक UPI फ्रॉड के मामलों की संख्या 6.32 लाख रही जिनमें कुल 485 करोड़ रुपये की ठगी की गई. 

Advertisement

वित्त राज्य मंत्री ने दावा किया है कि बढ़ते UPI फ्रॉड को रोकने के लिए कई असरदार तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. RBI ने मार्च 2020 से सेंट्रल पेमेंट फ्रॉड इंफोर्मेशन रजिस्ट्री यानी CPFIR शुरू की जो कि पेमेंट से जुड़ी फ्रॉड की जानकारी देने वाली एक वेब आधारित रजिस्ट्री है. 

सभी रेगुलेटेड इकाइयों को इस रजिस्ट्री मे पेमेंट संबंधी फ्रॉड की जानकारी देनी होती है. UPI फ्रॉड समेत पेमेंट से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार, RBI और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने समय-समय पर कई पहलें की हैं, इनमें कस्टमर के मोबाइल नंबर और डिवाइस के बीच डिवाइस बाइंडिंग, पिन के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन, डेली ट्रांजेक्शन लिमिट वगैरह शामिल हैं. 

फ्रॉड रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम  

इसके अलावा NPCI ने सभी बैंकों को एक फ्रॉड मॉनिटरिंग सॉल्यूशन मुहैया कराया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग आधारित मॉडल के जरिए उन्हें फ्रॉड को रोकने की खातिर अलर्ट करता है और ट्रांजेक्शन को नामंजूर करने में सक्षम करता है. 

RBI और बैंक, शॉर्ट एसएमएस, रेडियो कैंपेन और पब्लिसिटी के जरिए साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रहे हैं. साथ ही-गृह मंत्रालय ने एक नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www।cybercrime।gov।in) और नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 भी शुरू किया है. 

Advertisement

ग्राहक बैंकों की कस्टमर केयर वेबसाइट या शाखाओं में फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रॉड से जुड़े संदिग्ध कॉल, या मैसेज की शिकायत करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमें ने संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi।gov।in) पर डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) और 'चक्षृ' नाम से एक सुविधा भी शुरू की है. यानी अब ग्राहकों को जागरुक होने की जरुरत है जिससे वो साइबर ठगों की हर चाल को नाकाम करके अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रख सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement