Advertisement

IRFC Share: 'रेल' से जुड़ी इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, शेयर ने किया सालभर में पैसा डबल!

Indian Railway की फंडिंग ब्रांच आईआरएफसी (IRFC) में सरकार की हिस्सेदारी 86 फीसदी से ज्यादा है. इस मामले से परिचित एक सरकारी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री जल्द हो सकती है.

बुधवार को आईआरएफसी स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल छुआ बुधवार को आईआरएफसी स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल छुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ( IRFC Stock) बुधवार को जबरदस्त रफ्तार पकड़ते हुए 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए. इस रेलवे स्टॉक (Railway Stock) में बीते एक साल से बढ़त देखने को मिल रही है, लेकिन हालिया तेजी एक खबर के बाद आई है. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की तैयारी कर रही है.    

Advertisement

इंडियन रेलवे की फंडिंग ब्रांच
रॉयटर्स की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार (Central Government) कथित तौर पर रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की संभावनाओं को तलाश ही है. ये भारतीय रेलवे की सपोर्टेड फंडिंग शाखा है, जो रोलिंग स्टॉक/प्रोजेक्ट एसेट्स के अधिग्रहण/निर्माण के फाइनेंस के लिए फंड की व्यवस्था करती है. जिन एसेट्स के लिए कंपनी फंडिंग करती है, उन्हें बाद में भारतीय रेलवे को लीज पर दे दिया जाता है. 

IRFC में सरकार की 86% हिस्सेदारी
Indian Railway की इस फंडिंग ब्रांच में सरकार की 86 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में मामले से संबंधित एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री जल्द हो सकती है. अधिकारी ने आगे कहा कि हालांकि सरकार ने अभी तक ये तय नहीं किया है कि कंपनी में से अपना कितना हिस्सा बेचेगी, लेकिन अब तक की योजना के अनुसार वह कई चरणों में लगभग 11 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने का लक्ष्य निर्धारित करेगी. 

Advertisement

खबर आते ही 52 वीक के हाई पर शेयर
सरकारी हिस्सेदारी बेचे जाने की इस खबर का तत्काल असर आईआरएफसी के शेयरों पर दिखाई दिया है. बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही कंपनी का शेयर तेज रफ्तार से भागता हुआ नजर आया.  शुरुआती कारोबार में BSE पर IRFC Stock करीब 4 फीसदी चढ़कर 52.71 रुपये के न्यू हाई पर पहुंच गया था. 6699 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी आईआरएफसी के शेयर का 52 वीक का लो-लेवल 20.80 रुपये है. इस स्टॉक की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो रेलवे स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का काम किया है. 

एक साल पहले इतनी थी कीमत
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर ने बीते एक महीने में अपने इन्वेस्टर्स को 62 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं बीते एक साल की बात करें तो IRF Stock की कीमत में 140.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस अवधि में शेयर की कीमत में 31 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. बीते 16 अगस्त 2022 को आईआरएफी के एक शेयर की कीमत 21.35 रुपये थी, जो कि अब 52.71 रुपये पर पहुंच चुकी है.

पिछले सप्ताह भारतीय रेलवे की इस फाइनेंस ब्रांच द्वारा अपने जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे. इनके मुताबिक, जून में समाप्त वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (Q1) में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 6.3 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement