Advertisement

1.62 करोड़ एकमुश्‍त, मंथली 1 लाख की मिलेगी पेंशन... ये सरकारी योजना बना देगी अमीर!

अक्‍सर लोग NPS को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे आप हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन उठा सकते हैं और इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा और कितने वक्‍त लगेंगे? 

नेशनल पेंशन योजना नेशनल पेंशन योजना
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

रिटायरमेंट के बाद लोगों के लिए पेंशन रेगुलर इनकम का सहारा होता है, लेकिन इसकी समय से प्‍लानिंग नहीं की जाए तो फिर पेंशन का अमाउंट कम हो सकता है. इसलिए अक्‍सर लोगों को समय निवेश करने की सलाह दी जाती है. अगर आपका लक्ष्‍य बड़ा अमाउंट पेंशन के तौर पर लेना है तो सरकार की NPS स्‍कीम आपके लिए बेस्‍ट हो सकती है, जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये या उससे भी ज्‍यादा का पेंशन आपको दे सकती है.

Advertisement

अक्‍सर लोग NPS को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे आप हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन उठा सकते हैं और इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा और कितने वक्‍त लगेंगे? 

NPS (नेशनल पेंशन सिस्‍टम) क्‍या है? 
NPS एक सरकारी स्‍कीम है, जो मार्केट लिंक है. जिसमें कोई भी सरकारी या प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं. यह योजना रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने के लिए तैयार की गई है. इस योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्‍ता दोनों के कंट्रीब्‍यूशन पर टैक्‍स लाभ मिलता है. यह योजना बाजार से जुड़ी होने के कारण इसमें मार्केट बेस्ड रिटर्न मिलता है. एनपीएस में निवेश के कई विकल्‍प मौजूद हैं. 

एनपीएस के नियम 
एनपीएस अकाउंट पोर्टेबल होता है यानी इसे देश में कहीं से भी चलाया जा सकता है. इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद कुल डिपॉजिट पर 60 फीसदी हिस्‍सा निकाला जा सकता है. बाकी का 40 फीसदी हिस्‍सा पेंशन योजना में चला जाता है. NPS को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से संचालित किया जाता है. एनपीएस के तहत टियर 1 और टियर 2 अकाउंट खोले जा सकते हैं. 

Advertisement

एनपीएस के तहत विड्रॉल रूल 
वर्तमान में, कोई व्यक्ति कुल कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है और बाकी 40 फीसदी एन्युटी पेंशन के तौर पर दिया जाता है. नए NPS गाइडलाइन के तहत अगर कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं. ये विड्रॉल अमाउंट भी टैक्स-फ्री है.

किस उम्र में शुरू करें NPS में निवेश 
प्राइवेट सेक्‍टर्स के कर्मचारियों की बात करें तो 35 साल की उम्र तक वालों को इक्विटी में ज्यादा एक्‍सपोजर मिलता है. यह एक्‍सपोजर 75 फीसदी तक हो सकता है. वहीं एक्टिव च्‍वॉइस में 50 की उम्र तक इक्विटी में 75 फीसदी एक्‍सपोजर मिलता है. वहीं 60 की उम्र तक यह एक्‍सपोजर 5 फीसदी से 50 फीसदी रह जाता है. ऐसे में 35 साल की उम्र में यह प्‍लानिंग की जाए तो ज्‍यादा बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है.  

कैसे मिलेगी 1 लाख रुपये की पेंशन? 
अगर आप एनपीएस में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं और आपकी उम्र 40 साल है तो 20 साल की उम्र तक 1 लाख रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि आपको हर महीने 20 हजार रुपये NPS में डालना होगा. इसपर आप हर एक साल पर 10 फीसदी निवेश बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

अगर इसपर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी समझा जाए तो 20 साल बाद आपके पास कुल निवेश करीब 3 करोड़ 23 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. रिटर्न के तौर पर कुल अमाउंट 1.85 करोड़ रुपये होंगे और कुल निवेश 1.37 करोड़ रुपये होगा. इसपर कुल टैक्‍स सेविंग 41.23 लाख रुपये होंगे. अब पेंशन के लिए एन्‍युटी खरीदना होगा. 

  • पेंशन वेल्‍थ का एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 55%
  • एन्युटी रेट: 8 फीसदी
  • पेंशन वेल्‍थ: 1.62 करोड़ रुपये
  • लम्प सम विड्रॉल अमाउंट : 1.62 करोड़ रुपये
  • मंथली पेंशन: करीब 1 लाख रुपये

इस तरह से प्‍लानिंग और निवेश करने पर आपको एकमुश्‍त 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 1 लाख रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement