Advertisement

GST कलेक्शन सितंबर में 5 महीने की ऊंचाई पर, सरकार ने की इतनी कमाई

कोविड की दूसरी लहर से देश की इकोनॉमी के उबरने के संकेत दिखने लगे हैं. सितंबर में सरकार का जीएसटी (Goods and Service Tax) कलेक्शन का 5 महीने का उच्च स्तर पर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

GST कलेक्शन 5 महीने की ऊंचाई पर (File Photo) GST कलेक्शन 5 महीने की ऊंचाई पर (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • पिछले साल सितंबर से 23% ज्यादा कलेक्शन
  • अगस्त में जारी हुए 6.58 करोड़ ई-वे बिल

चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में देश कोविड-19 की दूसरी भयानक लहर का सामना कर रहा था. इससे देश की इकोनॉमी पर भी असर पड़ा, लेकिन अब वित्त वर्ष की छमाही समाप्त होने तक इसमें सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. सितंबर में सरकार का GST Collection 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

सरकार ने कमाए 1.1 लाख करोड़ रुपये

Advertisement

सितंबर में सरकार को 1.17 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हुआ. ये लगातार तीसरा महीना है जब सरकार का जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब अगस्त में सरकार का जीएसटी संग्रह 1.12 लाख करोड़ रुपये था. जबकि जुलाई 2021 में ये 1.16 लाख करोड़ रुपये था. इससे पहले जून में ये 92,849 करोड़ रुपये ही रहा था. हालांकि अप्रैल और मई में भी ये 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.

पिछले साल से 23% ज्यादा कलेक्शन

अगर सरकार के सितंबर के जीएसटी की तुलना पिछले साल के इसी महीने के आंकड़े से की जाए तो इस साल सितंबर में जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2020 के मुकाबले 23% और सितंबर 2019 से 27% ज्यादा रहा है.


जारी हुए इतने ई-वे बिल

वित्त मंत्रालय ने सितंबर के जीएसटी कलेक्शन आंकड़ों के साथ अगस्त के ई-वे बिल के आंकड़े भी जारी हिए हैं. इसके हिसाब से अगस्त में 6.58 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट किए गए. जबकि जुलाई में ये संख्या 6.41 करोड़ थी.

Advertisement

गौर करने वाली बात ये है कि सरकार के जीएसटी संग्रह में ये इजाफा उसके कोविड से जुड़ी कई राहत सामग्रियों पर कर छूट देने के बाद हुई है.

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement